scorecardresearch

Retirement Planning: भविष्य में नहीं होगी पैसे- रुपये की कोई दिक्कत, ऐसे बनाएं अपना रिटायरमेंट प्लानिंग 

Retirement Planning: भविष्य में आपको पैसे- रुपये की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

Retirement Planning: भविष्य में आपको पैसे- रुपये की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
retirement-planning3

Retirement Planning: भारत में कई रिटायरमेंट उपलब्ध हैं, जैसे नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) आदि.

Retirement Planning: भविष्य में आपको रुपये-पैसे की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग सबसे ज्यादा जरूरी होता है. सैलरीड पर्सन के लिए तो ये सबसे महत्वपूर्ण है. रिटायरमेंट प्लानिंग में किसी की वर्तमान वित्तीय स्थिति, भविष्य के लक्ष्यों और जोखिम लेने की क्षमता पर सावधानीपूर्वक विचार करना शामिल है. यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिससे एक एक वेतनभोगी व्यक्ति भारत में अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग बनाने से पहले उपयोग कर सकता है.

जल्दी शुरू करें सेविंग्स

जितनी जल्दी आप रिटायरमेंट के लिए सेविंग्स करना शुरू करेंगे, लंबे समय में आप उतने ही बेहतर होंगे. जल्दी शुरू करने से आप कंपाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं, जिसका मतलब है कि आपका पैसा समय के साथ तेजी से बढ़ेगा. आपके रिटायर होने तक इसकी वक्त से आपके पास सस्टेनेबल अमाउंट इकट्ठा हो जाएगा.

Advertisment

NPS: 30 साल तक 5000 रु मंथली निवेश, 10 सालाना ब्याज, रिटायरमेंट पर कितनी बनेगी पेंशन और कितना मिलेगा फंड

रियारमेंट गोल प्लान करें

इससे पहले कि आप बचत करना शुरू करें, आपके अपने रिटायरमेंट गोल्स के बारे में समझ लेना चाहिए. इसमें कई फैक्टर शामिल हो सकते हैं. आप किस उम्र तक रियारमेंट ले लेना चाहते हैं, रिटायरमेंट के बाद आप अपनी जिंदगी कैसे जिएंगे और आगे आपके फाइनेंशियल टारगेट क्या हैं आदि.
अगर आपका लक्ष्य निर्धारित रहेगा तो आप उस हिसाब से सेविंग्स कर पाएंगे.

रिटायरमेंट के खर्च का अनुमान लगाएं

अगला कदम आपके रिटायरमेंट एक्सपेंस का अनुमान लगाना है. इसमें आपके डेली एक्सपेंस, हेल्थ एक्सपेंस, ट्रेवल एक्सपेंस आदि शामिल हैं. अपने खर्चों का अनुमान लगाते समय इन्फ्लेशन के प्रभाव पर विचार करना आवश्यक है. इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा कि आपको कितनी सेविंग्स करनी चाहिए.

Poco F5 स्मार्टफोन लॉन्च, 30 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

रिटायरमेंट प्लान बनाएं

जब आप अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्चों का अनुमान लगा लेते हैं, इसके बाद रिटायरमेंट प्लान जरूर बनाएं. इस प्लान में यह चेक करें कि आपको कितनी बचत करने की आवश्यकता है, आप अपना पैसा कैसे निवेश करेंगे, और आप कब रिटायर होने की योजना बना रहे हैं. इसमें बीमारी या नौकरी छूटने जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए आकस्मिक योजनाएं भी शामिल होनी चाहिए.

रिटायरमेंट सेविंग्स पर विचार करें

भारत में कई रिटायरमेंट उपलब्ध हैं, जैसे नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) आदि. ये योजनाएं टैक्स बेनिफिट्स भी प्रदान करती हैं और आपको रिटायरमेंट के लिए बचत करने में मदद करती हैं.

Retirement Corpus Retirement Schemes Retirement Planning