/financial-express-hindi/media/post_banners/zJ4xNnwLvrH4WXGfbyAs.jpg)
Retirement Planning: अगर आपके फैमली में चार सदस्य हैं तो आइये जानते हैं आपको फ्यूचर में रिटायरमेंट के बाद कितने पैसे होने जरूरी हैं.
Retirement Planning: रिटायमेंट के बाद आपके अकाउंट में ठीक-ठाक पैसे मौजूद हों ये सबसे ज्यादा जरूरी है. इससे आगे का जीवन आसान हो जाता है और किसी भी इमरजेंसी के दौरान इससे आपको बहुत सहूलियत मिलती है. रिटायरमेंट के बाद आपके पास कितना पैसा होना चाहिए यह व्यक्ति की जरूरत पर डिपेंड करता है. ऐसे कई कारक हैं जो इसको तय करते हैं मसलन आप किस जगह पर रहते हैं, आपका लाइफस्टाइल कैसा है, आपके यहां इन्फ्लेशन कितना है, आपका डेट प्रोफाइल कितना है और आने वाले समय में आपके फाइनेंशियल टारगेट क्या हैं. अगर आपके फैमली में चार सदस्य हैं तो आइये जानते हैं आपको फ्यूचर में रिटायरमेंट के बाद कितने पैसे होने जरूरी हैं.
मौजूदा लाइफस्टाइल कॉस्ट पर ध्यान दें
सबसे पहले आप अनुमान लगाएं कि आपको अपनी मौजूदा जीवनशैली को बनाए रखने के लिए कितने पैसों की जरूरत है. अगर आप बाहर खाने, पार्टी करने और घूमने आदि के शौकीन हैं तो जाहिर है कि आपके खर्चे ज्यादा होंगे. आपको फ्यूचर में कितने पैसों की जरूरत होगी इसको जानने के लिए इन्फ्लेशन रेट को उसमें एडजस्ट करें. इससे आपको इससे एक मोटा अनुमान मिल जाएगा कि आपको अपने मौजूदा लाइफस्टाइल को सस्टेन करने के लिए कितने कार्पस की जरूरत होगी.
Form 15G and 15H: क्या बैंक में कराई है FD, RD? तुरंत भरें 15G और 15H फॉर्म, टैक्स से मिलेगा छूट
रिटायरमेंट के बाद के खर्चों की लिस्ट बनाएं
रिटायरमेंट के बाद के खर्चों का आकलन करते समय, आपको अपने नियमित खर्चों का अस्सेस्मेंट करना चाहिए. अगर आप अपने पति या पत्नी और बच्चों सहित चार सदस्यों के परिवार में रहते हैं, तो आपको उनसे संबंधित सभी खर्चों को अपनी शामिल करना चाहिए, खासकर अगर वे आर्थिक रूप से आप पर निर्भर हैं. इसके बाद किराया, बिजली बिल, भोजन, ट्रेवल आदि जैसे सभी खर्चों को शामिल करें.
इंश्योरेंस प्रीमियम कॉस्ट पर ध्यान दें
आपके रिटायर होने के बाद स्वास्थ्य और जीवन बीमा अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं. जीवन बीमा प्रीमियम आमतौर पर पूरे कार्यकाल के दौरान समान रहता है, लेकिन स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम उम्र के साथ बढ़ता जाता है. आपको जीवन और स्वास्थ्य जोखिमों के लिए पर्याप्त रूप से इन्स्योर्ड रहना चाहिए. ध्यान रहे कि आपके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य बीमा की भी आवश्यकता होगी. इसलिए, रिटायरमेंट के बाद धन की आवश्यकता निर्धारित करते समय जीवन और स्वास्थ्य बीमा के लिए आवश्यक धन जोड़ें.
अपने वित्तीय लक्ष्यों का मूल्यांकन करें
जब तक आप रिटायर नहीं हो जाते, तब तक आप अपने कई वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि, आपके पास अभी भी कई वित्तीय लक्ष्य रह सकते हैं जिन्हें आप रिटायर के बाद प्राप्त करेंगे. ऐसे सभी लक्ष्यों की सूची बनाइए. उदाहरण के लिए, टारगेट लीव, विदेश यात्रा, घर खरीदना, शिक्षा या बच्चों की शादी आदि से संबंधित हो सकते हैं.
इमरजेंसी फंड तैयार रखें
रिटायरमेंट के बाद आपको कितना इमरजेंसी फंड चाहिए उसे अगर अभी बनाएंगे तो रिटायरमेंट के बाद वह कारगर नहीं रहेगा. क्योंकि आपके रिटायर होने तक इन्फ्लेशन काफी बढ़ चुका होगा. इसलिए चार सदस्यों के परिवार के आकार को ध्यान में रखते हुए, आपको इमरजेंसी फंड का अनुमान लगाना चाहिए जो आपके रिटायरमेंट के बाद आवश्यक होगी. उम्मीद है कि ये सुझाव आपको अपने परिवार के लिए एक बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग बनाने में मदद करेंगे. शुरू में यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य लग सकता है, लेकिन एक बार जब आप इसमें लग जाते हैं, तो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान हो जाएगा.
Written by Sanjeev Sinha