scorecardresearch

20 हजार मंथली पेंशन और 45 लाख फंड के साथ होंगे रिटायर; NPS में 18 लाख करना होगा निवेश

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है.

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NPS, national pension system, NPS gives double benefit as pension and tax savings, एनपीएस, नेशनल बेनेफिट, monthly pension, how NPS gives you double benefit, secure your future with NPS, invest in NPS, tax saving with NPS

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है.

NPS, national pension system, NPS gives double benefit as pension and tax savings, एनपीएस, नेशनल बेनेफिट, monthly pension, how NPS gives you double benefit, secure your future with NPS, invest in NPS, tax saving with NPS NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है.

Retirement Planning With NPS: फाइनेंशियल सिक्योरिटी हर नौकरीपेशा के लिए जरूरी है, जिससे रिटायरमेंट के बाद जीवन बेहतर तरीके से आगे बढ़ सके. इसके लिए निवेश का सही विकल्प चुनना बहुत जरूरी है. किस फाइनेंशियल इंस्ट्रमेंट में निवेश करना है, आमतौर पर इसे लेकर बहुत से लोग सही फैसला करने को लेकर कनफ्यूज रहते हैं. अभी जब टैक्स सीजन चल रहा है, सरकार की पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) इस कंफ्यूजन को दूर कर सकता है. यह योजना आपके लिए डबल बेनेफिट वाली है, क्योंकि इसमें जहां भविष्य के लिए पेंशन और एकमुश्त फंड का इंतजाम किया जा सकता है, वहीं टैक्स बचत भी होती है.

Advertisment

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है. पहले यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए था, लेकिन 2009 से प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए स्कीम खोल दी गई. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

स्कीम से जुड़ना क्यों है फायदेमंद

असल में 31 मार्च के पहले बहुत से लोग ऐसी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें टैक्स बचत भी हो सके. एनपीएस के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C के तिहत 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. ऐसे में 31 मार्च के पहले इस योजना में आप योगदान कर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं. वैसे भी इस योजना की मेच्योरिटी पर 60 फीसदी तक रकम निकालने पर टैक्स नहीं लगता है.

NPS कैलकुलेटर से समझें

हमने यहां निवेशक की औसत उम्र 30 साल मानी है. वहीं, इसमें 5 हजार रुपये मंथली योगदान को बेस बनाया है. 30 साल की उम्र से अगर योजना से जुड़ते हैं तो इसमें 60 साल की उम्र तक यानी 30 साल तक निवेश करना होगा.

  • NPS में मंथली निवेश: 5000 रुपये (60,000 रु सालाना)
  • 30 साल में कुल योगदान: 18 लाख रुपये
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 8%
  • मेच्योरिटी पर कुल रकम: 75,01,476 रुपये
  • अधिकतम टैक्स फ्री विद्ड्रॉल: 45,00,886 रुपये (मेच्योरिटी अमाउंट का 60%)
  • पेंशन के लिए अमाउंट: 30,00,590 रुपये
  • अनुमानित एन्युटी रेट: 8%
  • 60 की उम्र पर पेंशन: 20 हजार रुपये महीना

(नोट: यहां हमने ऑनलाइन SBI पेंशन फंड कैलकुलेटर पर 40 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया है.)

40% एन्युटी खरीदना जरूरी

एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस योजना की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

Nps National Pension Scheme Income Tax