scorecardresearch

Reliance Industries के शेयरों के दाम 80 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, गोल्डमैन सैक्स ने कहा- न्यू एनर्जी ग्रुप के लिए साबित होगी नई ग्रोथ इंजन

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी काअनुमान जताते हुए इसे 'BUY' की रेटिंग दी है.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी काअनुमान जताते हुए इसे 'BUY' की रेटिंग दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance Industries के शेयरों के दाम 80 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, गोल्डमैन सैक्स ने कहा- न्यू एनर्जी ग्रुप के लिए साबित होगी नई ग्रोथ इंजन

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल न्यू एनर्जी में 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया था.

Reliance Industries Growth: मुकेश अंबानी की ओर से न्यू एनर्जी में निवेश पर जोर देने से रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) की ग्रोथ को नई रफ्तार मिल सकती है. इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 80 फीसदी तक ग्रोथ हो सकती है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी काअनुमान जताते हुए इसे 'BUY' की रेटिंग दी है.

ब्रोकरेज फर्म ने इसमें बुल रनिंग जारी रहने का अनुमान जताया है और इसका टारगेट प्राइस 4,400 रुपये रखा है. गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि दुनिया भर में सोलर, बैटरी और हाइड्रोजन मैन्यूफैक्चरिंग में तेजी आती दिख रही है. भारत में भी ऐसे ही आसार हैं. लिहाजा रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हालात का फायदा हो सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 1.5 फीसदी बढ़ कर 2,454 रुपये पर पहुंच गया है. यह सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा.

मौजूदा लेवल से 30 फीसदी तक बढ़ सकता है ये शेयर

Advertisment

गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिएए 3185 रुपये तक अपग्रेड कर दिया है. इसका मतलब यह है कि मौजूदा लेवल से इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.गोल्डन सैक्स के मुताबिक बुलिश मार्केट में रिलायंस के शेयरों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है यह 4,400 रुपये तक पहुंच सकता है. इस स्थिति में रिलायंस के न्यू एनर्जी बिजनेस की वैल्युएशन 48 अरब डॉलर तक जा सकती है. बियर मार्केट में यह शेयर गिर कर 2,080 रुपये तक पहुंच सकता है. यानी इसमें मौजूदा लेवल से 15 फीसदी की गिरावट.

Stock Tips: इन दो शेयरो में निवेश पर बरसेगा जमकर पैसा, एक महीने में 11% तक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

न्यू एनर्जी से मिलेगी कंपनी को रफ्तार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल न्यू एनर्जी में 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. ऑयल टु केमिकल बिजनेस में सक्रिय कंपनी एंड-टु-एंड रीन्युबल एनर्जी इको-सिस्टम के लिए पूरी तरह इंटिग्रेटेड चार फैक्टरी लगाएगी. गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि न्यू एनर्जी में निवेश कंपनियों को आगे कई दशक तक ग्रोथ देने वाली साबित हो सकता है.

(Article: Kshitij Bhargava)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Reliance Industries Ltd Solar Energy Mukesh Ambani