scorecardresearch

Fake Rs 2000 Note: आपके पास कोई 2000 रुपये का नोट नकली मिला तो क्‍या होगा, बैंक क्‍या लेंगे एक्‍शन? RBI की गाइडलाइंस

RBI Guidelines on Fake Note: अगर एक्‍सचेंज करते समय या बदलते समय आपके 2000 रुपये के नोट जाली यानी नकली पाए गए तब क्‍या होगा.

RBI Guidelines on Fake Note: अगर एक्‍सचेंज करते समय या बदलते समय आपके 2000 रुपये के नोट जाली यानी नकली पाए गए तब क्‍या होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rs 2000 Fake Currency

Rs 2000 Note: बाजार में बड़ी मात्रा में 2000 रुपये के नकली नोट भी चलन में पाए जा रहे हैं.

Fake Rs 2000 Notes Guidelines: अगर आपने भी बचत के लिए घर में 2000 रुपये के नोट बड़ी मात्रा में रखे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है. वैसे तो 30 सितंबर 2023 तक ये नोट बाजार में वैध माने जाएंगे, लेकिन 23 मई 2023 से ही रिजर्व बैंक ने इसे बदलने या बैंक में तमा कराने के निर्देश जारी किए हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि बड़ी मात्रा में 2000 रुपये के जाली नोट सर्कुलेशन में आ गए हैं, वहीं ब्‍लैकमनी के रूप में भी इसका इस्‍तेमाल हो रहा है, जिससे इसे बंद करने का फैसला करना पड़ा. सवाल उठता है कि अगर एक्‍सचेंज करते समय या बदलते समय आपके 2000 रुपये के नोट जाली यानी नकली पाए गए तब क्‍या होगा.

2000 Rupees Note: कैसे, कहां और कबसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, बैंक अकाउंट न होने पर क्‍या करें? हर डिटेल

Advertisment

अगर आपका नोट नकली मिला तो क्‍या होगा

  • आरबीआई ने कहा है कि बैंक जाली नोटों से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक के मास्टर निर्देश का 'सावधानीपूर्वक' पालन करें.
  • काउंटर पर बैंक नोटों के असली या नकली होने की जांच मशीनों के जरिए की जाएगी.
  • अगर बैंक द्वारा कोई नोट नकली पाया जाता है तो ग्राहक को उसका कोई क्रेडिट नहीं दिया जाएगा.
  • नकली के रूप में निर्धारित नोटों पर "नकली नोट" के रूप में मुहर लगाई जाएगी और उसे जब्त किया जाएगा. जब्‍त किए गए हर नोट का ब्‍यौरा एक अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा.
  • नकली नोट न तो वापस नकिए जाएंगे और न ही बैंक की ब्रॉन्‍च द्वारा नष्ट नहीं किए जाएंगे. इसे जाली नोटों को जब्त करने में बैंकों की विफलता माना जाएगा और साथ ही इन्‍हें प्रसारित करने में संबंधित बैंक की जानबूझकर भागीदारी मानी जाएगी और पेनल्‍टी लगाई जाएगी.
  • जब काउंटर पर जमा कराने या बदलते समय बैंक नोट नकली पाया जाता है, तो बैंक की ब्रॉन्‍च द्वारा टेंडरर को निर्धारित प्रारूप में एकनॉलेजमेंट जारी किया जाना चाहिए.
  • गाइडलाइंस में यह भी बताया गया है कि नकली नोटों का पता लगाने के लिए पुलिस को कैसे सूचित किया जाना चाहिए.
  • गाइडलाइंस में जाली नोटों के प्रचलन में शामिल लोगों की पहचान को आसान बनाने के लिए, बैंकों को सलाह दी गई है कि वे बैंक परिसर और काउंटर को सीसीटीवी की निगरानी में रखें और अपनी इंटरनल पॉलिसी के अनुसार रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखें.

सितंबर बाद बेकार हो जाएंगे 2000 रुपये के नोट! 23 मई से किसी भी बैंक शाखा में चेंज कर सकते हैं पास रखी करेंसी

क्या 2000 रुपये के नोट नहीं रहेंगे लीगल टेंडर

आरबीआई ने कहा है कि 2000 रुपये का नोट अपना लीगल टेंडर स्टेटस बनाए रखेगा. लोग अपने लेनदेन के लिए 2000 रुपये के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें भुगतान में प्राप्त भी कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने और / या बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आरबीआई ने 30 सितंबर के बाद इन नोटों के लीगल टेंडर स्टेटस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. हालांकि, उसने कहा है कि 2000 रुपये के नोटों पर उसके निर्देश उस तारीख तक प्रभावी रहेंगे.

Rbi Demonetisation Narendra Modi