/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/h4oeds6CfeCfrAGchkOE.jpg)
रूल ऑफ 72 एक आसान फॉर्मूला है जो ये बताता है कि किसी तय ब्याज दर पर आपका पैसा किसी स्कीम में कितने समय में डबल हो जाएगा.(AI Image by ChatGPT)
When Will Your Money Double Get the Answer in Minutes with This Simple Formula Rule of 72: अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, या पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करते हैं और ये सोचते हैं कि आपका पैसा आखिर कब डबल होगा, तो अब कैलकुलेटर चलाने की जरूरत नहीं. निवेश की दुनिया में एक बेहद आसान और दिलचस्प फॉर्मूला है, जिसे कहते हैं नियम 72 यानी रूल ऑफ 72. इसे जानने के बाद आप मिनटों में अंदाजा लगा सकेंगे कि आपका पैसा कितने सालों में कितनी तेजी से बढ़ेगा.
क्या है Rule of 72?
रूल ऑफ 72 एक आसान फॉर्मूला है जो ये बताता है कि किसी तय ब्याज दर पर आपका पैसा किसी स्कीम में कितने समय में डबल हो जाएगा. बस इसके लिए आपको 72 में स्कीम पर मिलने वाले सालाना ब्याज दर से भाग देना है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/4bac8yeXCnI68Tvnn9KC.jpg)
गणित के जानकारों का कहना है कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा, तो बस 72 को ब्याज दर (interest rate) से भाग दें. उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपके मम्मी-पापा ने जन्मदिन पर आपको 200 दिए और आपने तय किया कि इसे आप कहीं निवेश (invest) करेंगे. अब अगर आपने ये पैसे ऐसी जगह लगाए जहां सालाना 6% ब्याज मिलता है, तो आपके पैसे डबल यानी 400 रुपये होने में कितना वक्त लगेगा?
फॉर्मूला - 72/ब्याज दर = 72/6 = 12 साल
यानि 12 साल में आपके 200 रुपये बढ़कर 400 रुपये हो जाएंगे. यह आसान तरीका हमें निवेश का मोटा अंदाज़ा लगाने में मदद करता है.
Also read : Buffett Investment Rule: बफेट का सर्कल ऑफ कॉम्पिटेंस क्या है, स्टार्टअप दौर में कैसे ये फार्मूला निवेश फैसलों के लिए है कारगर?
इस फार्मूले का इस्तेमाल करके आप पता कर सकते हैं कि अगर कोई बैंक एफडी स्कीम पर सालाना 8% इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है तो इस स्कीम में 10,000 रुपये रखने पर कितने समय बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा.
फॉर्मूला - 72/8 = 9 साल यानि 9 साल में ये 10,000 रुपया डबल होकर 20,000 रुपये हो जाएगा.
अगर ब्याज दर बढ़ाकर 24% कर दें, तो
72/24 = 3 साल, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल हो जाएगा.
मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम टाइम डिपॉजिट (TD) में पैसा लगाते हैं, जो फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज दे रही है, तो फॉर्मूले क तहत 72 ÷ 7.5 = 9.6 साल यानी अगर आपने 1 लाख रुपये निवेश किए, तो लगभग 9 साल 7 महीने में वो 2 लाख रुपये बन जाएंगे. हालांकि पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेशकों को मैच्योरिटी पीरियड का भी ध्यान रखना और उसके अनुसार प्रक्रियाओं को अपना होगा.
क्यों है ये नियम खास?
ये नियम बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड या किसी भी निवेश स्कीम पर लागू होता है. हालांकि नतीजे करीब-करीब सटीक होते हैं, लेकिन इनमें थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. अगर आप स्मार्ट इनवेस्टर बनना चाहते हैं तो ये फॉर्मूला आपके काम का है. इससे आपको न सिर्फ प्लानिंग करने में मदद मिलेगी, बल्कि निवेश को लेकर एक स्पष्ट रणनीति भी बन सकेगी.