scorecardresearch

सरल जीवन बीमा: अगले साल कैसे आसान हो जाएगी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें सबकुछ

बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है.

बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
saral jeevan bima standard term insurance policy to come from 1 january 2020

बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है.

कोरोना वायरस महामारी के दौर में बीमा की अहमियत बढ़ी है. जो लोग लाइफ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बहुत आसान बनने वाला है. बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है. यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी. इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी. इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रोडक्ट्स विभिन्न अवधि और शर्तों के साथ हैं जिससे ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में दिक्कत होती है.

18 से 65 साल के लोगों के लिए सरल जीवन बीमा

सरल जीवन बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा. जिसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि चार साल से लेकर चालीस साल तक की होगी. गाइडलाइंस के मुताबिक सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक (50 हजार के गुणक में) की पॉलिसी खरीद सकेंगे.

Advertisment

इसमें कोई मेच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा और इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा. इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा. पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर क्लेम मिलेगा. इसके तहत जेंडर, आवास, यात्रा, पेशा या शैक्षणिक योग्यता से कोई मतलब नहीं है और कोई भी इसे खरीद सकता है.

महज 400 रुपये में 5 लाख तक का कोरोना इंश्योरेंस, जानिए क्या है Sachet Insurance

स्टैंडर्ड प्रोडक्ट से ग्राहकों को फैसला लेने में आसानी

आईआरडीएआई का कहना है कि स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के होने से ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसले लेने में आसानी होगी और इससे बीमा कराने वाले और बीमा करने वाली कंपनी के बीच भरोसा बढ़ेगा. इससे गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचने और क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी.

Insurance Sector Term Insurance Plan