/financial-express-hindi/media/post_banners/CaaMXpFoGKwfj0A6K37S.jpg)
The taxpayer has the option to choose the New Tax Regime or continue with old tax regime for the assessment year (AY) 2021-22.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/284eRrMijTiM3vieR2Tm.jpg)
SBI Fixed Deposit New Interest Rates: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. SBI ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 1 साल से 10 साल की अवधि में मेच्योर होने वाली FD की दरों में कटौती की गई है. 7 दिन से 1 साल की FD पर दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई ब्याज दरें 10 जनवरी 2020 से लागू हो चुकी हैं. इसके पहले नवंबर 2019 में भी बैंक ने 1 साल से 2 साल से कम तक की FD पर ब्याज दरों में कटौती की थी. बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने से एसबीआई समेत तमाम बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है.
2 करोड़ से कम तक की एफडी पर नए रेट
अवधि नए रेट पुराने रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 4.50% 4.50%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 5.50% 5.50%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 5.80% 5.80%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 5.80% 5.80%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10% 6.25%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.10% 6.25%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.10% 6.25%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.10% 6.25%
सीनियर सिटीजंस के लिए
अवधि नए रेट पुराने रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 5.0% 5.0%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 6.0% 6.0%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 6.30% 6.30%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 6.30% 6.30%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.75% 6.60%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.75% 6.60%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.75% 6.60%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.75% 6.60%
अलग-अलग अवधि के लिए 15 बेसिस प्वॉइंट की कटौती
यहां 7 दिन से 45 दिन, 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम तक की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 1 साल से 10 साल तक की अलग अलग अवधि की एफडी पर दरों कमें 15 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की गई है. सीनियर सिटीजेंस के लिए भी इन्हीं अवधि पर दरें घटाई गई हैं.