/financial-express-hindi/media/post_banners/gIGAJtJxNmuzF0XSl954.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/UkBbw1TyrINrtHuYaF4s.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र के ICICI बैंक के बचत खातों पर फायदा और घट गया है. दोनों बैंकों ने बचत खाते के लिए ब्याज दरें घटा दी हैं. SBI ने बचत खाते पर ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 2.70 फीसदी सालाना कर दी है. बचत बैंक खाते के लिए बैंक के दो स्लैब एक लाख रुपये तक और एक लाख रुपये से अधिक हैं. बैंक की नई ब्याज दर 31 मई 2020 से प्रभावी हो गई है.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष में SBI ने दूसरी बार बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल में बैंक ने सभी स्लैब में बचत बैंक खातों पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया था. पर्याप्त नकदी की स्थिति के बीच नए ऋण की मांग कम होने की वजह से बैंक जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.
ICICI बैंक में अब कितनी ब्याज दर
वहीं ICICI बैंक ने बचत खाते के लिए ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है. ICICI बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाया है, जिसके बाद दर 3.25 से 3 फीसदी हो गई है. 50 लाख रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 फीसदी किया गया है. बैंक ने कहा है कि बचत खाते पर नई ब्याज दरें गुरुवार यानी 4 जून से लागू होंगी.
SBI RD: 100 रु की छोटी रकम से शुरू करनी है सेविंग, घर बैठे मोबाइल से खुल जाएगा खाता
SBI में सबसे कम हुई ब्याज दर
इस कटौती के बाद बैंकिंग सेक्टर में SBI बचत खाते पर सबसे कम ब्याज दर हो गई है. HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) अभी भी बचत खाते पर SBI और ICICI बैंक से ज्यादा 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.