/financial-express-hindi/media/post_banners/F7OhkGZAYDqgRkonlR3L.jpg)
एक बैंक में सिर्फ एक ही बेसिंग सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eX6syd0lYDo1d8tdrpFm.jpg)
SBI Basic Saving Account : कई सारे बैंक बेसिक सेविंग अकाउंट डिपॉजिट खाते की सुविधा देते हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक). जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को दूसरे खातों की तरह कोई मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता. इस अकाउंट में मिनिमम बैंकिंग फैसिलिटी जैसे डेबिट कार्ड, एटीएम फैसिलिटी और इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी आदि सुविधाएं मिलती है.
अगर SBI Basic Saving Account खोलने की सोच रहे हैं तो ये 10 बातें जान लीजिए:
# ये बैंक के दूसरे सेविंग अकाउंट की तरह ही खुलता है. खाते की KYC कराने के लिए सभी दस्तावेज होने जरूरी है. ये खाता सिंगल या जॉइंट अकाउंट की तरह खुलवाया जा सकता है.
# खाताधारक को कोई मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. ना ही कितनी रकम जमा करनी है इसकी कोई अधिकतम सीमा है.
# खातधारकों को रुपए डेबिट कार्ड फ्री मिलेगा.
ये भी पढ़ें..SBI कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर! बिना कार्ड अब ATM से निकालें कैश
# NEFT/RTGS से पेमेंट ट्रांसफर करने पर किसी भी तरह की कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.
# किसी भी तरह सालाना सर्विस चार्ज इस खाते में नहीं वसूला जाता है.
# चेक से पैसे निकालने या डिपॉजिट करने पर कोई भी फीस नहीं ली जाती. खाता बंद करने पर भी किसी तरह का चार्ज नहीं लगता.
# किसी इंएक्टिव अकाउंट के चार्ज इस खाते में नहीं जोड़े जाएंगे.
# बैंक की ब्रांच या एटीएम से हर महीने 4 बार फ्री पैसे निकालने की सुविधा
# अगर आपका पहले से ही किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो उस बेसिंग सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको 30 दिन पहले वह खाता बंद कराना होगा.
# एक बैंक में सिर्फ एक ही बेसिंग सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें..Post Office: छोटी बचत बड़ा कमाल, रोज 200 रु बचाकर बन जाएंगे 21 लाख के मालिक