/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/HUCcHBEQcctUjj71sY25.jpg)
SBI Mutual Fund, Best Schemes: SBI म्यूचुअल फंड निवेशकों को कई कैटेगरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. (File)
SBI Best Investment Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की बचत स्कीम की बात हो तो फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट या ऐसे किसी स्माल सेविंग्स का ख्याल आता है. लेकिन इस सरकारी बैंक द्वारा SBI म्यूचुअल फंड भी संचालित किया जा रहा है, जिसके पास अलग अलग सेग्मेंट में निवेश के विकल्प हैं. SBI म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए उनकी उम्र, रिस्क प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए कई कटेगिरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. यह देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में शामिल हैं. लंबी अवधि की बात करें तो SBI म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जो निवेशकों के लिए बेहद कमाल की साबित हुई हैं. एकमुश्त निवेश करने पर निवेशकों को 10 साल की अवधि में करीब 10 गुना तक रिटर्न यहां मिला है. वहीं इनमें SIP करने वाले भी मोटा फंड जुटाने में सफल रहे हैं. जानते हैं ऐसी ही टॉप 5 स्कीम के बारे में.
SBI Small Cap
10 साल का रिटर्न: 25% CAGR
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 9.57 लाख
5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 20.36 लाख
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम कितना कर सकते हैं SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 11,646 करोड़ (30 जून, 2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.74% (30 जून, 2022)
Zomato का शेयर दे सकता है 127% रिटर्न, IPO प्राइस से भी 42% डिस्काउंट पर निवेश का मौका
SBI Magnum Midcap
10 साल का रिटर्न: 21% CAGR
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 6.47 लाख
5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 15.36 लाख
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम कितना कर सकते हैं SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 6,741 करोड़ (30 जून, 2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.85% (30 जून, 2022)
SBI Tech Opp
10 साल का रिटर्न: 20% CAGR
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 6.50 लाख
5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 16.22 लाख
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम कितना कर सकते हैं SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 2381 करोड़ (30 जून, 2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.03% (30 जून, 2022)
SBI Magnum Global
10 साल का रिटर्न: 17% CAGR
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 4.86 लाख
5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 12.8 लाख
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम कितना कर सकते हैं SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 4,824 करोड़ (30 जून, 2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.94% (30 जून, 2022)
SBI Large & Midcap
10 साल का रिटर्न: 17% CAGR
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 4.66 लाख
5000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 13.90 लाख
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम कितना कर सकते हैं SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 6,394 करोड़ (30 जून, 2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.88% (30 जून, 2022)
(Source: Value Research)
नोट: SBI म्यूचुअल फंड की बीते 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम SBI Small Cap Fund है. इसने 10 साल में 25% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 9.57 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 20 लाख का फंड हो गया. वहीं दूसरी स्कीम का भी रिटर्न बेहद शानदार रहा है.