/financial-express-hindi/media/post_banners/vnVfxculOUdqMztFBTot.jpg)
एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस (Aditya Birla Finance) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.
Aditya Birla SBI Card: देश की दिग्गज क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस (Aditya Birla Finance) के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड को आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड (Aditya Birla SBI Card) नाम दिया गया है. यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के ज़रिए टेलिकॉम, फैशन, ट्रैवल, फूड, एंटरटेनमेंट और होटलों से जुड़ी खरीदारी पर कस्टमर्स को रिवॉर्ड पॉइंट समेत कई ऑफर मिलेंगे.
Reliance ने फूड एंड बेवरेज रिटेल में की एंट्री, ग्लोबल फूड चेन Pret A Manger के साथ साझेदारी का एलान
कार्ड के इस्तेमाल पर होंगे ये फायदे
कई फीचर्स के चलते आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सभी सेगमेंट के कस्टमर्स के लिए उपयोगी कार्ड है. दोनों कंपनियों ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों में इस कार्ड के इस्तेमाल पर कस्टमर्स को छूट मिलेगी. रिवार्ड-सेंट्रिक क्रेडिट कार्ड दो तरह के हैं - 'आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट’ और वीज़ा प्लेटफॉर्म पर 'आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड'.
कंपनी का बयान
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ रामा मोहन राव अमारा ने कहा, "यह साझेदारी हमें आदित्य बिड़ला समूह के कस्टमर बेस को क्रेडिट कार्ड जारी करने में सक्षम बनाएगी, जिससे उन्हें उनकी सभी खर्च की जरूरतों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध होगा. इससे ग्राहकों और को-ब्रांड पार्टनर्स दोनों को फायदा होगा." आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ राकेश सिंह ने कहा कि इस कार्ड से आदित्य बिड़ला कैपिटल के 3.5 करोड़ ग्राहकों को काफी फायदा होगा और आदित्य बिड़ला समूह के कस्टमर इकोसिस्टम का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की लेंडिंग सब्सिडियरी कंपनी है.
(इनपुट-पीटीआई)