/financial-express-hindi/media/post_banners/w5H4jGvgk73wZurgaUsb.jpg)
SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू होंगे.
SBI Basic Savings Account Charges: SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू होंगे. नए चार्ज एटीएम विद्ड्रॉल, चेकबुक, ट्रांसफर और दूसरे गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे. SBI बेसिक सेविंग्स अकाउंट को कोई भी व्यक्ति मान्य केवाईसी दस्तावेजों को देकर खोल सकता है. SBI BSBD अकाउंट में जरूरी न्यूनतम बैलेंस शून्य है और इस अकाउंट में अधिकतम राशि पर कोई सीमा नहीं है. BSBD खाताधारकों को एक बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड भी मिलता है. आइए नए चार्जेज के बारे में जानते हैं.
SBI ब्रांच पर कैश निकासी
बैंक चार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल के बाद चार्ज करेगी, जिसमें ब्रांच और एटीएम दोनों पर चार्ज लिया जाएगा. दूसरे शब्दों में, बैंक के BSBD खाताधारक को एक महीने में चार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल से ज्यादा करने के लिए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. ग्राहकों को ब्रांच या एटीएम पर प्रत्येक कैश विद्ड्रॉल ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.
SBI एटीएम पर कैश निकासी
SBI ने कहा कि चार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल के बाद सभी एटीएम और ब्रांच पर सर्विस चार्ज लिया जाएगा. चार मुफ्त विद्ड्रॉल के बाद सभी SBI और गैर-एसबीआई एटीएम पर 15 रुपये प्लस जीएसटी प्रति विद्ड्रॉल के हिसाब से चार्ज लगेगा.
Index Fund vs ETF: कोरोना संकट में निवेश का ‘स्मार्ट’ तरीका, पैसिव इन्वेस्टर्स के लिए क्या बेहतर?
चेकबुक चार्ज
SBI BSBD अकाउंट धारकों को एक वित्त वर्ष में 10 चेक लीव मुफ्त में देगी. उसके बाद एक 10 लीफ की चेक बुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे. 25 लीफ की चेकबुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे. 10 लीव वाली इमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है.
SBI और नॉन-एसबीआई ब्रांच पर BSBD खाताधारकों द्वारा गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
(स्टोरी: राजीव कुमार)