scorecardresearch

SBI कस्टमर ध्यान दें! 18 सितंबर से बदल जाएगा ATM से पैसा निकालने का नियम, रखें ध्यान

SBI ने वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24x7 लागू करने का फैसला किया है.

SBI ने वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24x7 लागू करने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI customers alert state bank of india extends OTP based ATM cash withdrawal system to 24x7

SBI ने वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24x7 लागू करने का फैसला किया है.

देश नें बैंक धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसमें एटीएम फ्रॉड के केस भी शामिल हैं. अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI- State Bank of India) ने ATM में होने वाले अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शंस में कमी लाने के मकसद से वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24x7 लागू करने का फैसला किया है. यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी.

इससे पहले बैंक ने 10 हजार रुपये के ज्यादा के लिए ओटीपी बेस्ड कैश विद्ड्रॉल को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पेश किया था. यह 1 जनवरी से किया गया था. अब इसका सुविधा का विस्तार कर दिया गया है.

नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार

Advertisment

अब 10,000 रुपये या ज्यादा की राशि के लिए SBI के डेबिट कार्ड धारकों को हर बार अपनी डेबिट कार्ड पिन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालना होगा. बैंक ने बयान में बताया कि 24x7 ओटीपी बेस्ड कैश विद्ड्रॉल की सुविधा को पेश करने के साथ एसबीआई ने एटीएम कैश विद्ड्रॉल में अपने सुरक्षा के स्तर को और मजबूत किया है. बैंक के मुताबिक, इस सुविधा को पूरा दिन लागू करने से SBI डेबिट कार्डधारक धोखाधड़ी, अप्रमाणित विद्ड्रॉल, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग आदि का शिकार होने से बचेंगे.

कैसे निकलेगा OTP से कैश

इस सुविधा के जरिए SBI ATM से कैश निकासी की प्रक्रिया मौजूदा प्रक्रिया से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगी. OTP बेस्ड निकासी सुविधा SBI कार्ड से अन्य बैंक ATM से कैश निकासी पर लागू नहीं होगी. OTP बेस्ड प्रक्रिया के तहत जब कार्डधारक SBI ATM में निकाली जाने वाली राशि डालेगा तो ATM स्क्रीन पर OTP स्क्रीन ​आ जाएगी.

इसमें ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना होगा.

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन गलतियों से बचें, सही पॉलिसी चुनने में मिलेगी मदद

58,500 से ज्यादा ATM/CDM

SBI की पूरे भारत में करीब 22,000 शाखाएं हैं और ATM/CDM नेटवर्क का आंकड़ा 58,500 से ज्यादा है. SBI के 6.6 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वहीं 1.5 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. 30 सितंबर 2019 तक SBI का डिपॉजिट बेस 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का था. एडवांसेज लगभग 22.5 लाख करोड़ रुपये के थे.

Sbi State Bank Of India