/financial-express-hindi/media/post_banners/JrUJXrGWSUbAmF2oPicp.jpg)
Image: PTI
Cash Deposit Limit in SBI Savings Account: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पर्सनल बचत खाते में ग्राहक अनलिमिटेड कैश जमा कर सकते हैं. ऐसा बैंक की नॉन होम ब्रांच से भी किया जा सकता है. बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राहक की क्वेरी का जवाब देते हुए यह बात कही है. हालांकि नॉन होम ब्रांच से अनलिमिटेड कैश जमा करने के लिए एक शर्त लागू है.
SBI ने कहा है कि अगर ग्राहक का PAN उसके बचत खाते के साथ लिंक/फीड है तो वह अपने खाते में नॉन होम ब्रांच से बिना किसी लिमिट के कैश जमा कर सकता है. SBI ने सेविंग्स अकाउंट में नॉन-होम ब्रांच के जरिए कैश डिपॉजिट पर से मैक्सिमम ​लिमिट को साल 2018 में हटा लिया था और पर्सनल सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को सुविधा दी थी कि वे नॉन-होम ब्रांच के जरिए अकाउंट में जितना चाहे कैश डिपॉजिट कर सकते हैं. होम ब्रांच के जरिए सेविंग्स अकाउंट में अनलिमिटेड कैश जमा कर सकने की सुविधा पहले से है.
क्या है होम ब्रांच और नॉन-होम ब्रांच?
होम ब्रांच किसी बैंक की वह शाखा होती है, जहां आप अपना खाता खुलवाते हैं. इसके अलावा बैंक की बाकी दूसरी शाखाएं नॉन-होम ब्रांच कहलाती हैं. ऐसी कई सुविधा व काम हैं, जो कस्टमर केवल होम ब्रांच में ही ले सकते हैं या कर सकते हैं.
होम लोन 6.75 फीसदी से शुरू, चेक करें बैंकों और HFC की मौजूदा ब्याज दरें
एग्री और SME अकाउंट के लिए लागू है लिमिट
SBI ने एग्री और SME अकाउंट में कैश डिपॉजिट को लेकर मैक्सिमम लिमिट को अभी भी बरकरार रखा है. एग्री और SME सेगमेंट सेविंग्स अकांउट के लिए नॉन-होम ब्रांच में कैश डिपॉजिट लिमिट 2 लाख रुपये प्रतिदिन तय है. हालांकि नॉन होम ब्रांच के ब्रांच मैनेजर के पास अधिकार है कि वह चाहे तो इस​ लिमिट से ज्यादा कैश स्वीकार कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us