/financial-express-hindi/media/post_banners/6VTM0W7aV4QpPBUVNWxq.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WLNAq2RQeFEtQ24Pn2i2.jpg)
हर बैंक ने अपने डेबिट/ATM कार्ड से एक दिन में निकाले जा सकने वाले कैश की एक सीमा तय की हुई है. SBI भी इन बैंकों में शामिल है. लेकिन आप इस डेली विदड्रॉल लिमिट से ज्यादा भी कैश SBI ATM से निकाल सकते हैं. इसमें काम आएगा YONO ऐप. SBI योनो ऐप की मदद से बिना कार्ड SBI ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं. ऐप के योनो कैश (YONO Cash) फीचर के जरिए ऐसा होता है. फिलहाल YONO Cash और SBI डेबिट कार्ड दोनों के लिए ATM से पैसे निकालने की सीमा अलग-अलग है. लिहाजा SBI कस्टमर्स डेबिट कार्ड की डेली विदड्रॉल लिमिट और योनो कैश की विदड्रॉल लिमिट दोनों का अलग-अलग फायदा ले सकते हैं.
इस बारे में SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कस्टमर की क्वेरी का जवाब देते हुए जानकारी दी है. जवाब में SBI ने कहा कि योनो कैश के तहत मिलने वाली मैक्सिमम कैश विदड्रॉल लिमिट और विदड्रॉल की संख्या डेबिट कार्ड से कैश निकासी की डेली लिमिट से इतर है.
SBI के 7 डेबिट कार्ड से रोज कितनी निकासी
SBI क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड
बैंक ने 31 अक्टूबर 2018 से क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड पर ATM से डेली कैश निकासी की मैक्सिमम लिमिट को 40000 रुपये से घटाकर 20000 रुपये कर दिया है. वहीं मिनिमम लिमिट 100 रुपये है.
SBI सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये रोज निकाले जा सकते हैं. हालांकि ये लिमिट देश के बाहर विभिन्न ATM और देशों में अलग-अलग रहेंगी.
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल और SBI माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इन दोनों कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये रोज निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी निकाली जा सकेगी. अलग-अलग ATM में मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट में भिन्नता हो सकती है.
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 50000 रुपये रोज निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 50000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी निकाली जा सकेगी. अलग-अलग ATM में मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट में भिन्नता हो सकती है.
SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1 लाख रुपये रोज निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 1 लाख रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी निकाली जा सकेगी. अलग-अलग ATM में मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट में भिन्नता हो सकती है.
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये रोज निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर के अमेरिकी डॉलर निकाले जा सकेंगे. अलग-अलग ATM में मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट में भिन्नता हो सकती है.
SBI YONO Cash कैश निकासी सीमा
YONO Cash के तहत कस्टमर 500 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक एक दिन में एक खाते से निकाल सकते हैं, हालांकि यह निकासी 500 रुपये के मल्टीप्लाई में होनी चाहिए और प्रति ट्रांजेक्शन 10000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे.
ATM घर भूल गए? न लें टेंशन, SBI के इस ऐप से बिना कार्ड भी निकाल सकते हैं कैश