/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/p9VIIPurkayTrYp57bru.jpg)
SBI FD Rates : अप्रैल 2025 से लगातार तीसरे महीने, एसबीआई ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में भी कमी की है. Photograph: (Reuters)
SBI Latest FD and Savings Account Rates : भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी एफडी की ब्याज दरों (SBI FD Rates) में और अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिसके बाद से अब निवेशकों को कम ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में ये कटौती रेपो रेट में हुई कटौती के कारण से की गई है. हाल ही में RBI ने अपने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है, जिसके बाद से बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.
सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज 2.5%
भारतीय स्टेट बैंक ने 15 जून से आल अकाउंट बैलेंस के लिए अपने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर को घटाकर 2.5% कर दिया है. पिछली बार एसबीआई ने सेविंग्स बैंक रेट पर 15 अक्टूबर, 2022 को कटौती की थी. तब 10 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 2.70% और 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की राशि पर 3% ब्याज दर किया गया था.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी घटा ब्याज
अप्रैल 2025 से लगातार तीसरे महीने, एसबीआई ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में भी कमी की है. बैंक ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि पर 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कमी की है. नई ब्याज दरें 15 जून से लागू हैं. पिछले तीन महीनों में, एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में 70 बीपीएस की कमी की है.
फिक्स्ड डिपॉजिट दरों पर, एसबीआई ने 211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर आम जनता के लिए ब्याज दरों को घटाकर 6.05% कर दिया है, जबकि पहले यह 6.3% थी. बैंक ने समान अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी दर को संशोधित कर 6.55% कर दिया है, जबकि पहले यह 6.8% था. 3 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए, आम जनता और वरिष्ठ नागरिक एक साल से कम अवधि के लिए मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 5.75% और 6.25% ब्याज मिलेगा.