/financial-express-hindi/media/post_banners/o1p2gV8o4ZKJ1I2PwQe1.jpg)
एसबीआई ने रिटेल और बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mJRhcA9rHO2K1Pm7pDsu.jpg)
SBI Revised FD Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं या बैंक में एफडी (FD) कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. एसबीआई ने रिटेल और बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है. बैंक ने यह रिटेल एफडी में ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वॉइंट और बल्क डिपॉजिट पर 75 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती की है. इसके साथ ही बैंक ने वित्त वर्ष 2019—20 में लगातार 7वीं बार MCLR में भी कटौती की है. देखें अलग अलग टेन्योर के लिए बैंक एफडी के रिवाइज्ड रेट.....
रिटेल FD
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा योजना में 1 साल से 2 साल से कम तक के टेन्योर पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वॉइंट कटौती की है. आम लोगों को 1 साल से 2 साल से कम तक की एफडी पर पर अब 6.25 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.40 फीसदी था. वहीं, इसी टेन्योर के लिए सीनियर सिटीजंस को अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.90 फीसदी था.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zy9jNVOMb4JkfWHTEpn5.jpg)
बल्क FD
एसबीआई ने बल्क एफडी पर कई टेन्योर में ब्याज दरों को घटाया है. सबसे ज्यादा कटौती 1 साल से 2 साल से कम तक और 2 साल से 3 साल से कम तक की एफडी पर की गई है. इन दोनों टेन्यारे के लिए आम लोगों को अब 1 साल से 2 साल से कम तक की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6 फीसदी था. वहीं सीनियर सिटीजंस को इस पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.50 फीसदी था. इसके अलावा भी अलग अलग टेन्योर के लिए दरों में 30 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती की गई है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ISFuBW5Qw4cH1mCNR9Vt.jpg)
सिसटम में पर्याप्त लिक्विडिटी
एसबीआई का कहना है कि सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है, जिसे देखते हुए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में यह बदलाव किया गया है, जो 10 नवंबर 2019 से लागू होगा. इसके साथ ही बैंक ने लगातार 7वीं बार MCLR घटाया है. 10 नवंबर से 1 साल का MCLR अब 8 फीसदी रह गया है जो पहले 8.05 फीसदी था.