scorecardresearch

SBI FD Calculator: 10 लाख रुपये का करना है फिक्स्ड डिपॉजिट, 10 साल में कितनी होगी वैल्यू

SBI FD Calculator की मदद से आप चुटकियों में एफडी पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी ले सकते हैं.

SBI FD Calculator की मदद से आप चुटकियों में एफडी पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी ले सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI FD Calculator: 10 लाख रुपये का करना है फिक्स्ड डिपॉजिट, 10 साल में कितनी होगी वैल्यू

अपने सीनीयर सिटिजन ग्राहकों को 10 साल मैच्योरिटी वाले 1 लाख की एफडी पर 1.8 लाख का रिटर्न दे रहा है.

SBI FD Calculator: एक लाख रुपये को 1.8 लाख रुपये में बदलना चाहते हैं ? बस इसके लिए आपको निश्चित समय के लिए अपनी सेविंग निवेश करनी होगी. यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. साथ ही ये आपको निश्चित ब्याज की गारंटी भी देता है. अगर आप वाकई फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को चुन सकते हैं. SBI अपने ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दे रहा है. बैंक 2 करोड़ तक की एफडी पर 5.65% ब्याज दे रहा है. बस इसके लिए आपको अपनी सेविंग 5 से 10 साल के लिए एफडी के तौर निवेश करनी होगी. SBI के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक,  बैंक अपने सीनीयर सिटिजन ग्राहकों को 2 करोड़ तक की 5 से 10 साल अवधि वाले एफडी पर 6.45% दे रहा है.

SBI अपने वेबसाइट पर मैच्योरिटी कैलकुलेटर (Maturity Calculator) भी मुहैया कराता है.जिसकी मदद से आप अपने एसबीआई एफडी अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है फिक्र करने की कोई बात नहीं. आज हम आपको यहां स्टेप-बाई-स्टेप ब्याज कैलकुलेट करने के तरीके बता रहे हैं. इन्हें आप फॉलो कर आप भी आसानी से घर बैठे एफडी की मैच्योरिटी और उस पर मिलने वाले ब्याज को कैलकुलेट कर सकते हैं.

Advertisment

How to charge laptop in car: कार में सफर के दौरान कैसे चार्ज करें लैपटॉप? इन डिवाइस का कर सकते हैं इस्तेमाल

Step 1: सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसबीआई एफडी कैलकुलेटर (SBI FD calculator) लिंक को क्लिक कीजिए. आप इस लिकं https://sbi.co.in/web/student-platform/maturity-value-calculator की मदद से डायरेक्ट पहले स्टेप पर पहुंच सकते हैं.

Step 2: दूसरे स्टेप में आप अपनी चुनिंदा राशि भरेंगे जो आप एफडी में निवेश करने का मन बना रहे हैं.

Step 3: अब आप तीसरे स्टेप में एफडी के मैच्योरिटी टाइम को चुनेंगे यानी आप अपनी सेविंग कितने दिनों के लिए निवेश करेंगे. यहां उसे भरेंगे. यह 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच की कोई भी अवधि हो सकती है.

Step 4: चौथे स्टेप में आप जितना उम्मीद करते हैं उतनी सालाना ब्याज दर का चुनाव करेंगे. आप चाहें तो वेबसाइट पर दिए गए ब्याज दर को भी चुन सकते हैं. इसके अलावा हालिया SBI Fixed Deposit ब्याज दर आप इस लिंक को ओपेन कर भर सकते हैं

Step 5: एक बार मांगी गए सभी ब्यौरों को देने के बाद आप आगे बढ़ें. आप पाएंगे कि आपके सामने मैच्योरिटी वैल्यू (maturity value)  और इंटरेंस्ट वैल्यू (interest value) दोनों आपके स्क्रीन पर नजर आने लगे हैं. अब यहां से आप जान सकते हैं कि आपको कितने राशि की एफडी लेने और उस पर कितना ब्याज का फायदा मिलेगा.

FPI ने अगस्त में शेयर बाजारों में डाले 51,200 करोड़, 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा निवेश

इस तरीके से समझिए कि आप एक लाख रुपये 10 साल की अवधि वाला एफडी खरीदने पर निवेश कर रहे हैं. इस एफडी पर आपको बैंक 5.6% ब्याज दे रहा है. निवेश करने की तारीख से 10 साल बाद एफडी मैच्योर होने के बाद बैंक आपको 1.74 लाख रुपये देगी यानी आपने 74 हजार रुपये सिर्फ ब्याज से लाभ कमाया है. SBI FD calculator यानी मैच्योरिटी कैलकुलेटर की मदद से आप चुटकियों में अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी ले सकते हैं. सीनीयर सिटिजन के मामले में 10 साल मैच्योरिटी वाले 1 लाख की एफडी पर 6.4% ब्याज दर से 80,000 रुपये का फायदा मिलेगा.

Fd Fixed Deposit Rates In Sbi