scorecardresearch

SBI FD Rate Hike: एसबीआई ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, लेकिन हर मैच्योरिटी पीरियड पर नहीं मिलेगा फायदा

SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अब एफडी पर अधिक रिटर्न मिलेगा.

SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अब एफडी पर अधिक रिटर्न मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI FD Rate hike know here which tenure deposit may benefitted

एसबीआई में दो करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 0.15-0.20 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में अब एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिक रिटर्न मिलेगा. बैंक ने FD पर अधिक दर से ब्याज देने का ऐलान किया है लेकिन सभी टेन्योर के लिए यह बढ़ोतरी नहीं हुई है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दो करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से लेकर तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 0.15-0.20 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें आज से ही यानी 14 जून से प्रभावी हो गई हैं.

Crypto Crash: BitCoin में भारी गिरावट, अब तिहाई ही रह गए भाव, टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ दो में खरीदारी का रूझान

Advertisment

सभी टेन्योर की एफडी दरों में बढ़ोतरी नहीं

बैंक ने सात दिन से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे ऊपर यानी 211 दिनों से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 0.20 फीसदी और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि पर ब्याज दर 0.15 फीसदी बढ़ गई है. तीन साल से लेकर 10 साल तक की एफडी की भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दरों की पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है.

SBI FD की दरें

अवधिप्रभावी दरेंवरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रभावी दरें
7 दिन से 45 दिन तक2.903.40
46 दिन से 179 दिन तक3.904.40
180 दिन से 210 दिन तक4.404.90
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम4.605.10
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम5.305.80
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम5.355.85
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम5.455.95
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक5.506.30
सोर्स: SBI

Sbi Fixed Deposit Rates In Sbi