/financial-express-hindi/media/post_banners/u8DdN3sRtYC1WmxIASI0.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Lcjd9ucihGD91ItZF7U0.jpg)
SBI FD Rates: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दर में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की '1 साल से लेकर 2 साल से कम' अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर घटाई है. यह कटौती 0.20 फीसदी की है. एफडी के बाकी सभी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
संबंधित मैच्योरिटी पीरियड के लिए नई ब्याज दर 10 सितंबर 2020 से प्रभावी हो गई है. बैंक ने इससे पहले मई में एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था. ब्याज दर घटने के बाद अब SBI में 2 करोड़ रुपये से कम की '1 साल से लेकर 2 साल से कम' अवधि वाली एफडी पर सालाना ब्याज 4.90 फीसदी हो गया है, जो पहले 5.10 फीसदी था. सीनियर सिटीजन के लिए इस मैच्योरिटी पीरियड में एफडी पर ब्याज दर 5.40 फीसदी हो गई है, जो पहले 5.60 फीसदी सालाना थी.
अन्य मैच्योरिटी पीरियड पर FD की मौजूदा ब्याज दरें
क्रेडिट स्कोर के अलावा लोन की मंजूरी के लिए इन चीजों का भी रखें ध्यान, वर्ना होगी परेशानी
'SBI Wecare' डिपॉजिट
सीनियर सिटीजन्स के लिए SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में एक नई डिपॉजिट स्कीम 'SBI Wecare' जोड़ी है. एसबीआई वीकेयर में सीनियर सिटीजन को एफडी की ब्याज दर पर आम लोगों से 0.50 फीसदी के अधिक फायदे के अलावा 0.30 फीसदी का अतिरिक्त फायदा मिलता है. लेकिन यह फायदा सीनियर सिटीजन केवल '5 साल या उससे अधिक' की अवधि वाली एफडी पर ही ले सकते हैं. सरल शब्दों में SBI वीकेयर स्कीम में सीनियर सिटीजन को संबंधित मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर ब्याज दर में आम लोगों से 0.80 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम का फायदा 31 दिसंबर 2020 तक लिया जा सकता है.