scorecardresearch

SBI FD Rates: अगर आप पूरी करते हैं ये शर्त, 5 साल की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या RD पर 1% ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज

SBI FD and RD Rates: बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट हो या रिकरिंग डिपॉजिट इन्‍हें निवेश का सुरक्षित विकल्‍प माना जाता है. इनमें जो ब्‍याज दर आप लॉक करते हैं, उस हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है.

SBI FD and RD Rates: बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट हो या रिकरिंग डिपॉजिट इन्‍हें निवेश का सुरक्षित विकल्‍प माना जाता है. इनमें जो ब्‍याज दर आप लॉक करते हैं, उस हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI FD Rates: अगर आप पूरी करते हैं ये शर्त, 5 साल की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या RD पर 1% ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज

स्मालल सेविंग्स स्कीईम की बात करें बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम बेहद पॉपुलर हैं. (File)

SBI Fixed Deposit and Recurring Deposit Interest Rate: स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की बात करें देश में निवेश के लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम बेहद पॉपुलर है. बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट हो या रिकरिंग डिपॉजिट इन्‍हें निवेश का सुरक्षित विकल्‍प माना जाता है. इनमें जो ब्‍याज दर आप लॉक करते हैं, उस हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है. बाजार के उतार और चढ़ाव के चलते इन पर कोई असर नहीं होता है. अगर आप सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कर्मचारी हैं तो आपको एफडी या आरडी पर सामान्‍य ब्‍याज दर की तुलना में 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है. यहां वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्‍याज दर से तुलना नहीं की जा रही है. आइए देखते हैं कि एफडी और आरडी पर बैंक अपने कर्मियों और पेंशनरों को कितना ब्याज दे रही है.

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्‍त को, डेट और शुभ मुहूर्त पर दूर करें कंफ्यूजन, योगी सरकार ने किया ये एलान

FD पर बैंक कर्मचारियों को कितना मिल रहा है ब्याज

Advertisment

SBI में काम करने वाले लोगों को बैंक अधिक ब्याज पर एफडी की सुविधाएं देती हैं. एफडी पर आम लोगों को एफडी पर जो ब्याज मिलता है, बैंक कर्मचारियों को उसकी तुलना में 1 फीसदी अधिक ब्‍याज मिलता है. चाहे मैच्‍योरिटी टर्म कितने भी दिनों का हो. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ से कम दिनों के लिए 7-45 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 2.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं 5-10 साल की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है. लेकिन अगर बैंक कर्मचारी हैं तो आपको 1 फीसदी का फायदा होगा. वहीं, वरिष्ठ नागिरकों को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

SBI कर्मचारियों के लिए

अवधि           –       ब्याज दर (%)

7-45 दिन      –           3.90

46-179 दिन   –          4.90

1-2 साल        –          5.45

2-3 साल        –          6.50

3-5 साल        –          6.60

5-10 साल      –          6.65

आरडी पर भी बैंककर्मियों को एक फीसदी अधिक ब्याज

एसबीआई के कर्मियों को एफडी के अलावा आवर्ती जमा (आरडी) पर भी एक फीसदी का अधिक ब्याज मिलता है.

1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10 फीसदी

2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.30 फीसदी

3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.45 फीसदी

5 साल से 10 साल तक पर: 6.50 फीसदी

ऑनलाइन शरू कर सकते हैं FD

इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना चाहिए. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.onlinesbi.com पर जाकर लॉग इन करना होगा. डिपॉजिट स्कीम्स के ऑप्शन पर क्लिक कर टर्म डिपॉजिट पर जाना है. उसके बाद ई फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्लिक करना है. इसके बाद FD को चुनकर  ‘Proceed’ पर क्लिक करें. आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो उस अकाउंट को चुनें, जिससे पैसे जमा करने हैं. एफडी की प्रिंसिपल अमाउंट को चुनें और अमाउंट बॉक्स में भरें. अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो सीनियर सिटीजन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. STDR डिपॉजिट या TDR डिपॉजिट में से एक चुनें और अपनी मैच्योरिटी पीरियड को सेलेक्ट करें. मैच्योरिटी के दिशानिर्देशों को भी चुनें और नियम व शर्तों को पढ़ने के बाद उन पर टिक कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें. 

Sbi Fixed Deposit Rates In Sbi Small Savings Scheme Recurring Deposit