scorecardresearch

SBI FD vs Post Office TD: 5 साल के लिए 5 लाख का निवेश, एसबीआई की तुलना में डाकघर में 40 हजार मिलेंगे ज्यादा

स्माल सेविंग्स स्कीम में भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक पॉपुलर विकल्प है. सरकारी बैंक, निजी बैंक के अलावा डाकघर में भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है.

स्माल सेविंग्स स्कीम में भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक पॉपुलर विकल्प है. सरकारी बैंक, निजी बैंक के अलावा डाकघर में भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI FD vs Post Office TD: 5 साल के लिए 5 लाख का निवेश, एसबीआई की तुलना में डाकघर में 40 हजार मिलेंगे ज्यादा

स्माल सेविंग्स स्कीम पर उन निवेशकों का बहुत ज्यादा भरोसा है, जो बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. (File)

Fixed Deposit in SBI/Post Office: भारत में स्माल सेविंग्स स्कीम पर उन निवेशकों का बहुत ज्यादा भरोसा है, जो बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. स्माल सेविंग्स स्कीम में भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक पॉपुलर विकल्प है. पिछले कुछ सालों से हालांकि स्माल सेविंग्स स्कीम में ब्याज दरें घटी हैं, फिर भी ये विकल्प खासतौर से छोटे निवेशकों में लोकप्रिय बने हुए हैं. सरकारी बैंक, निजी बैंक के अलावा डाकघर में भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. 7 दिन से लेकर 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए आप इस स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. हालांकि 5 साल की एफडी करने पर इनकम टैक्स में छूट की भी सुविधा मिलती है.

अब सवाल उठता है कि आखिर 5 साल की एफडी करनी है तो कहां ज्यादा फायदा होगा. बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि जिस बेंक में उनका अकाउंट होता है, उसी में एफडी करना पसंद करते हैं. या बड़े सरकारी और निजी बैंक का चुनाव करते हें. लेकिन यह सही तरीका नहीं है. निवेश के पहले सभी विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए कि कहां कितना फायदा मिलेगा. मसलन पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज है तो एसबीआई में 5 साल की टैक्स सेवर एफडी पर 5.5 फीसदी ही ब्याज मिल रहा है. कैलकुलेशन से देखते हैं कि एसबीआई और पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर ब्याज में कितना अंतर आएगा.

पोस्ट ऑफिस TD

Advertisment

जमा: 5 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 6.7 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 697033 रुपये
ब्याज का फासदा: 197033 रुपये

SBI FD

जमा: 5 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 5.5 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 657033 रुपये
ब्याज का फासदा: 157033 रुपये

अंतर: 197033-157033= 40000 रुपये

SBI में अलग अलग टर्म पर ब्याज दरें

7 दिन से 45 दिन: 2.9%

46 दिन से 179 दिन: 3.9%

180 दिन से 210 दिन: 4.4%

211 दिन से 1 साल से कम: 4.4%

1 साल से 2 साल से कम के लिए: 5.1%

2 साल से 3 साल से कम के लिए: 5.2%

3 साल से 5 साल से कम के लिए: 5.45%

5 साल की एफडी: 5.5%

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

1 साल: 5.5%
2 साल: 5.5%
3 साल: 5.5​%
5 साल: 6.7​ %

Sbi Fixed Deposit Rates In Sbi Small Savings Scheme Post Office Time Deposits