scorecardresearch

SBI Festive Offer: एसबीआई ने पेश किया फेस्टिव ऑफर, होम लोन पर 0.25% तक छूट, प्रोसेसिंग फीस भी माफ, चेक डिटेल

SBI फेस्टिव ऑफर के तहत कस्टमर्स को 8.40 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

SBI फेस्टिव ऑफर के तहत कस्टमर्स को 8.40 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI Festive Bonanza

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

SBI Festive Bonanza for Home Loan customers: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो सेगमेंट में किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे अधिक कर्ज है. देश के सबसे बड़े बैंक ने इस मौके पर अपने होम लोन कस्टमर्स के लिए फेस्टिव डिस्काउंट का एलान किया है. इसके तहत कस्टमर्स को 8.40 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इतना ही नहीं, 31 जनवरी, 2023 तक प्रोसेसिंग फीस माफ किया जाएगा.

Diwali discounts on E-Scooters: इस दिवाली खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर? Ola, EVeium और GT Force के इन स्कूटर्स पर 15 हजार रुपये तक डिस्काउंट

फेस्टिव ऑफर के तहत मिलेंगी ये छूट

Advertisment

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उसका मकसद मौजूदा त्योहारी सीजन के बीच सभी संभावित खरीदारों के लिए होम लोन को किफायती बनाना है. फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई अपने कस्टमर्स को होम लोन पर 0.25%, टॉप अप लोन पर 0.15% और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर 0.30% तक की छूट देगा. इस उपलब्धि पर एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने बताया कि बैंक से 28 लाख से अधिक लोगों ने होम लोन लिया है.

September Inflation Data: सितंबर में बढ़कर 7.41% हुई महंगाई दर, 5 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर

कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है फेस्टिव ऑफर

बैंक ने कहा कि ये ऑफ़र खास तौर पर सेगमेंट में खरीदारों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. एसबीआई उन ग्राहकों के लिए किफायती आवास को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिनका सपना है कि उनका अपना एक घर हो. SBI ने होम लोन सेगमेंट में ऑफर्स की एक यूनिक सीरीज शुरू की है. नए होम लोन के साथ-साथ टेकओवर के खरीदारों के लिए ब्याज दर 8.40% से शुरू होती है और साज-सज्जा/रेनोवेशन/होम मेकओवर के लिए टॉप-अप लोन 8.80% से शुरू होते हैं.

Sbi Home Loan Interest Rates State Bank Of India Home Loan