/financial-express-hindi/media/post_banners/94zNUtNcssq7z6p6ZF9F.webp)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
SBI Festive Bonanza for Home Loan customers: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो सेगमेंट में किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे अधिक कर्ज है. देश के सबसे बड़े बैंक ने इस मौके पर अपने होम लोन कस्टमर्स के लिए फेस्टिव डिस्काउंट का एलान किया है. इसके तहत कस्टमर्स को 8.40 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इतना ही नहीं, 31 जनवरी, 2023 तक प्रोसेसिंग फीस माफ किया जाएगा.
फेस्टिव ऑफर के तहत मिलेंगी ये छूट
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उसका मकसद मौजूदा त्योहारी सीजन के बीच सभी संभावित खरीदारों के लिए होम लोन को किफायती बनाना है. फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई अपने कस्टमर्स को होम लोन पर 0.25%, टॉप अप लोन पर 0.15% और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर 0.30% तक की छूट देगा. इस उपलब्धि पर एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने बताया कि बैंक से 28 लाख से अधिक लोगों ने होम लोन लिया है.
September Inflation Data: सितंबर में बढ़कर 7.41% हुई महंगाई दर, 5 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर
कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है फेस्टिव ऑफर
बैंक ने कहा कि ये ऑफ़र खास तौर पर सेगमेंट में खरीदारों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. एसबीआई उन ग्राहकों के लिए किफायती आवास को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिनका सपना है कि उनका अपना एक घर हो. SBI ने होम लोन सेगमेंट में ऑफर्स की एक यूनिक सीरीज शुरू की है. नए होम लोन के साथ-साथ टेकओवर के खरीदारों के लिए ब्याज दर 8.40% से शुरू होती है और साज-सज्जा/रेनोवेशन/होम मेकओवर के लिए टॉप-अप लोन 8.80% से शुरू होते हैं.