/financial-express-hindi/media/post_banners/k8718ecxGcr8jMtNHnW2.jpg)
सुरक्षित निवेश के लिए बैंकों या पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे लगाना एक बेहतर विकल्प हैं.
Bank Fixed Deposit Interest Rates: सुरक्षित निवेश के लिए बैंकों या पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे लगाना एक बेहतर विकल्प हैं. इस निवेश पर बैंक या पोस्ट ऑफिस की तरफ से अकाउंटहोल्डर को पूर्व निर्धारित ब्याज का फायदा मिलता है. इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है. सामान्य बचत बैंक खातों के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन इसमें आपकी रकम ज्यादा समय के लिए लॉक हो जाती है. एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने का विकल्प तो होता है, लेकिन ऐसा करने पर कुछ चार्जेज या ब्याज का नुकसान उठाना पड़ता है.
इसके अलावा 5 लाख तक की FD पर निवेशकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी भी दी जाती है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से समय-समय पर नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव किए जाने पर बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) और पोस्ट ऑफिस अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करती हैं. यहां हम एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर इस वक्त दिए जा रहे ब्याज की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप यह फैसला कर सकें कि कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा.
SBI की एफडी ब्याज दरें
RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. एसबीआई की ओर से फिलहाल 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 2.9% से 5.65 % तक ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटिजन्स के लिए एफडी पर ब्याज दर 3.4% से 6.45% है. SBI ने एक खास अवधि वाली एफडी स्कीम की शुरुआत की है, जो 1000 दिनों में मैच्योर होगी. 15 अगस्त 2022 से लागू इस नई एफडी स्कीम के तहत बैंक 6.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह स्कीम 15 अगस्त से 75 दिनों के लिए उपलब्ध है. बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए भी SBI Wecare के नाम से एक खास प्लान लेकर आया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 30 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. SBI Wecare प्लान 5 साल या उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाले एफडी के लिए है.
HDFC Bank की एफडी ब्याज दरें
HDFC Bank 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 6.1% ब्याज दे रहा है. जबकि इतनी ही अवधि के एफडी पर एसबीआई केवल 5.6% ब्याज दे रहा है. HDFC Bank अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 0.5% एडिशनल ब्याज दे रहा है. बैंक की नई ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से लागू हैं.
PMMY: सिर्फ 25% खर्च से शुरू करें अपना बिजनेस, इस सरकारी स्कीम से मिलेगी 75% हेल्प
पोस्ट ऑफिस की एफडी ब्याज दरें
SBI और HDFC Bank के मुकाबले पोस्ट ऑफिस के एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप पोस्ट ऑफिस के एफडी में 5 साल के लिए निवेश करेंगे तो आपको 6.7% तक ब्याज मिलेगा. 1 से 3 साल तक की अवधि वाले एफडी पर पोस्ट ऑफिस 5.5% ब्याज दर दे रहा है.