scorecardresearch

Fixed Deposit: 15 लाख से अधिक के FD पर ज्यादा रिटर्न की है तलाश! SBI स्कीम में मिल रहा PPF, NSC, KVP और पोस्ट ऑफिस से बेहतर ब्याज

SBI FD स्कीम पर पोस्ट ऑफिस के विभिन्न स्कीम से बेहतर ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन बैंक के सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर 7.9% रिटर्न का फायदा पा सकते हैं.

SBI FD स्कीम पर पोस्ट ऑफिस के विभिन्न स्कीम से बेहतर ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन बैंक के सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर 7.9% रिटर्न का फायदा पा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Max Interest rate on Bank FD

SBI These Fixed Deposit Scheme over Rs 15 Lakh Offers Better Interest Rate Than PPF, NSC, KVP, Post Office FD: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 15 लाख रुपये से अधिक जमा करना चाहते हैं? ऐसे निवेश पर ज्यादा रिटर्न पाने की तलाश कर रहे हैं? स्टेट बैंक इंडिया (SBI) PPF, NSC और अन्य पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहा है. एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम - नॉन-कॉलेबल (SBI Sarvottam Term Deposit Scheme- Non-Callable) के तहत सीनियर सिटीजन 2 साल की डिपॉजिट पर 7.9 फीसदी ब्याज पा सकते हैं. वहीं 60 साल से कम उम्र के निवेशक 2 साल की अवधि वाले SBI के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

सर्वोत्तम स्कीम के तहत 1 साल की एफडी पर सीनियर सिटिजन को 7.6 फीसदी ब्याज मिल सकता है. वहीं 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को समान स्कीम और अवधि के निवेश पर 7.1% ब्याज मिल सकता है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 17 फरवरी 2023 से सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. सीनियर सिटिजन को 2 साल की अवधि वाले सर्वोत्तम डिपॉजिट पर 15 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर कंपाउडिंग के चलते वार्षिक प्रतिफल (annualised yield) 8.14% का फायदा मिल सकता है. समान स्कीम पर 15 लाख रुपये से अधिक 1 साल की अवधि के लिए डिपॉजिट पर वार्षिक प्रतिफल 7.6% मिल सकता है.

Advertisment

हैवीवेट शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद; RIL, Tata Steel, ITC टॉप लूजर्स

Interest on SBI FD

हाल ही में रेगुलर टर्म डिपॉजिट के लिए एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है, जहां यह सीनियर सिटिजन को 2 साल से 3 साल से कम और 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की डिपॉजिट पर 7.5% ब्याज की पेशकश कर रहा है. 400 दिनों के स्पेशल अमृत कलश डिपॉजिट (special Amrit Kalash deposit) के तहत SBI अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 7.6% ब्याज दे रहा है. वहीं 60 साल से कम उम्र के निवेशकों को समान स्कीम और अवधि के डिपॉजिट पर 7.1% ब्याज की पेशकश कर रहा है.

SBI Amrit Kalash

एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज के मुकाबले सीनियर सिटिजन को विभिन्न स्मॉल सेविंग और पोस्ट ऑफिस स्कीम के डिपॉजिट पर मौजूदा समय में कम ब्याज मिल रहा है. यहां PPF, NSC, KVP और पोस्ट ऑफिस FD पर वर्तमान समय में मिल रहे ब्याज दर का ब्योरा दिया गया है.

<a target="_blank"href="http://</p>

PPF ब्याज दर

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड डिपॉजिट पर फिलहाल 7.1% दर से ब्याज मिल रहा है. PPF एकाउंट में निवेशक एक साल में सिर्फ 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ की ब्याज दर एसबीआई सर्वोत्तम डिपॉजिट (SBI Sarvottam deposit) से कम है. टैक्स डिडक्शन बेनिफिट के कारण PPF एकाउंट किसी भी FD स्कीम से बेहतर है.

NSC ब्याज दर

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) डिपॉजिट पर फिलहाल सालाना तौर पर कंपाउंडिंग के तहत 7% रिटर्न मिल रहा है. इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. ऐसा करके निवेशक इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का भी फायदा उठा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर

पांच साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7% ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस में 1-साल और 2-साल की डिपॉजिट पर क्रमशः 6.6% और 6.8% ब्याज दिया जा रहा है. पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम अकाउंट में निवेशकों को 7.1 फीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है.

KVP ब्याज दर

फिलहाल किसान विकास पत्र (केवीपी) डिपॉजिट पर सालाना आधार पर कंपाउंडिंग के तहत 7.2% ब्याज मिल रहा है. इस योजना में निवेश करके 120 महीनें में अपने निवेश रकम को दोगुना किया जा सकता है.

Post Office Time Deposits Fixed Deposit Interest Rates Ppf Fixed Deposits Nsc Kvp