scorecardresearch

SBI FD Interest Hike: ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट देते हुए बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, ये हैं नए रेट्स

SBI ने 15 अक्टूबर के बाद आज फिर से इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है. 80 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी के बाद अधिकतम इंटरेस्ट रेट बढ़कर 6.25% हो गया है.

SBI ने 15 अक्टूबर के बाद आज फिर से इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है. 80 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी के बाद अधिकतम इंटरेस्ट रेट बढ़कर 6.25% हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI, hikes term deposit rates, FD,

SBI ने Fixed Deposit रेट्स में 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.

SBI FD Interest Hike: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट देते हुए फिक्स्ड डिपॉडिट पर मिलने वाले ब्याज में 80 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. 22 अक्टूबर से लागू हो रही ये नई दरें सभी टेन्योर के लिए की गई है. नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन बढ़ी हुई दरों का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन को होगा. 

इग्नू ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन

ये हैं नए रेट्स

Advertisment
  • SBI 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर 6.10% की दर से ब्याज दे रहा है.
  • 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा. 
  • 2 से 3 साल तक की एफडी 5.65% की जगह 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • 1 से 2 साल तक की FD पर अब 5.60 प्रतिशत की जगह 6.10% ब्याज मिलेगा.
  • 211 दिन से 1 साल तक की एफडी के ब्याज को 4.70 फीसदी से बढ़ाकर 5.50% कर दिया है.
  • 180 से 210 दिनों की FD पर 4.65% की जगह पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. 
  • 46 से 179 दिनों की एफडी पर अब 4.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. 
  • 7 से 45 दिनों की एफडी पर 3फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है. इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

फेस्टिव सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का है प्लान? ये हैं टॉप 5 विकल्प

सीनियर सिटीजन के लिए FD की नई दरें

  • 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.90% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 
  • 3 से 5 साल तक की FD पर 6.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 
  • 2 से 3 साल की FD पर 6.15% की जगह पर 6.75% ब्याज दिया जा रहा है. 
  • 1 से 2 साल एफडी पर ब्याज की दर को 6.10% से बढ़ाकर 6.60% किया गया है.
  • 211 दिनों से 1 साल तक की FD पर 6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. 
  • 46 से 179 दिनों की FD पर मिलने वाली ब्याज 4.5% से बढ़कर 5% हो गई है.
  • 7 से 45 दिनों की एफडी पर पहले की तरह ही 3.50% ब्याज मिल रहा है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

SBI द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 फीसदी का अतिरिक्त FD ब्याज दिया जाता है. एसबीआई के पेंशनर्स को 5 से 10 साल की FD पर 7.65% ब्याज मिल रही है.

Sbi Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates Fd