scorecardresearch

FD Rates Hike: एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को दिया दीपावली गिफ्ट, एफडी रेट में किया इजाफा, ये हैं नई दरें

SBI सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर 3.50% से लेकर 6.65% तक ब्याज दे रहा है.

SBI सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर 3.50% से लेकर 6.65% तक ब्याज दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI, fixed deposit, interest rate, 7.65pc, senior citizens,

दीपावली से पहले सीनियर सिटीजन को गिफ्ट देते हुए SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है.

FD Rates Hike: दीपावली से पहले सीनियर सिटीजन को गिफ्ट देते हुए SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. ये बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. सीनियर सिटीजन को 5 साल और उससे ज्यादा अवधि के लिए किये गए एफडी पर 6.65% के हिसाब से ब्याज हासिल होगा, जबकि एसबीआई पेंशनर्स को 5 से 10 साल की अवधि की FD पर 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा. क्योंकि SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को FD पर 1% का अतिरिक्त ब्याज देता है. एसबीआई पेंशनर्स 5 साल और उससे अधिक की जमा राशि पर 7.65% (6.65% + 1%) ब्याज प्राप्त करेंगे. एसबीआई के पेंशनर और अन्य सीनियर सिटीजनों को अलग-अलग अवधि के एफडी पर अतिरिक्त 0.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.

स्कूल बस में मिला 80 किलो का अजगर, रेस्क्यू में वन विभाग के भी छूटे पसीने

Advertisment

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. अब 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट स्कीम पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3.00% से लेकर 5.85% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं सीनियर सिटीजन नागरिकों को बैंक 3.50% से लेकर 6.65% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. 

ये हैं बैंक की नई दरें

  • 7 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर SBI ने ब्याज दर 2.90 से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है.
  • 46 से 179 दिन की अवधि की एफडी पर 3.90 फीसदी की जगह पर 4% का ब्याज हासिल होगा.
  • 180 से 210 दिन की अवधि पर 4.55 की जगह पर 4.65 प्रतिशत का ब्याज हासिल होगा.
  • 211 दिन से एक साल तक की अवधि की FD पर ब्याज दर को बढ़ा कर 4.70 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4.60 फीसदी थी.
  • 1 से 2 साल की अवधि की FD पर अब 5.45 फीसदी की जगह पर 5.60% ब्याज हासिल होगा.
  • 2 से 3 साल की अवधि के एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.50 फीसदी था.
  • 3 से 5 साल की अवधि की FD पर 5.60 की जगह पर 5.80 फीसदी ब्याज हासिल होगी.
  • 5 से 10 साल तक की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.65 फीसदी से बढ़ाकर 5.85 फीसदी कर दिया गया है.

केदारनाथ से लौटते समय क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

इसके साथ ही एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए लॉन्च की गई स्कीम  'वी केयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट' (We Care Senior Citizen Term Deposit) को 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस स्कीम के तहत 5 साल से अधिक की एफडी पर सीनियर सिटिजन्स को आम नागरिकों की तुलना में 0.80% ज्यादा ब्याज मिलता है. वहीं 5 साल से कम अवधि के एफडी पर सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों के मुकाबले 0.50% अधिक ब्याज मिलता है.

Sbi Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates Fd