scorecardresearch

SBI की FD पर अब ज्यादा फायदा, बढ़ गईं ब्याज दरें

बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है.

बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Sbi hikes interest rates on fixed deposit by 10 basis points, sbi fd rates increase, state bank of india fd rates, sbi fixed deposit rates

Image: PTI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of india) में FD करवाने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है. यह बढ़ोत्तरी 0.10 फीसदी की है. बैंक के नए एफडी रेट्स 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि SBI ने डॉमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट के साथ-साथ डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है.

SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी के मामले में '1 साल या इससे अधिक लेकिन 2 साल से कम' की एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ी है. अब इस अवधि वाले FD पर सामान्य नागरिकों को 4.90 फीसदी के बजाय 5 फीसदी सालाना ब्याज हासिल होगा. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 5.50 फीसदी होगी. अन्य सभी अवधियों की रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं है.

Advertisment

Sbi hikes interest rates on fixed deposit by 10 basis points, sbi fd rates increase, state bank of india fd rates, sbi fixed deposit rates Image: SBI

SBI Vs PNB Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank: कहां FD में ज्यादा फायदा? 5 लाख निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

बल्क टर्म डिपॉजिट

SBI ने 2 करोड़ रुपये और इससे अधिक के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के मामले में 180 दिन और इससे अधिक से लेकर 2 साल से कम की अवधियों की एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 3 फीसदी सालाना कर दी है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 3.50 फीसदी सालाना हो गई है. अन्य मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.

Sbi hikes interest rates on fixed deposit by 10 basis points, sbi fd rates increase, state bank of india fd rates, sbi fixed deposit rates Image: SBI

दोनों ही तरह की एफडी के लिए नई संशोधित ब्याज दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हो चुकी हैं. SBI ने इससे पहले एफडी की ब्याज दरों में 10 सितंबर को संशोधन किया था.

Sbi