scorecardresearch

SBI FD Rate Hike: एसबीआई ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 10 मई से लागू हो गई हैं.

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 10 मई से लागू हो गई हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI hikes interest rates on these fixed deposits

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है.

SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 10 मई से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद, 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है.

Fixed or Floating Rate Home Loan: फिक्स्ड या फ्लोटिंग कौन सा लें होम लोन? ब्याज दरें बढ़ने के माहौल में क्या होगा सही फैसला?

अब कितना मिलेगा रिटर्न?

Advertisment

46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली FD पर अब 50 बेसिस प्वाइंट (bps) ज्यादा यानी 3.5% का ब्याज मिलेगा. 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली टर्म डिपॉजिट पर अब 3.50% की दर से रिटर्न मिलेगा. इसके अलावा, 211 दिन से 1 वर्ष से कम की FD पर 3.75 फीसदी और 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम की FD पर ग्राहकों को 4% का ब्याज मिलेगा.

अवधिब्याज की दर
7 दिन से 45 दिन3.00 फीसदी
46 दिन से 179 दिन3.50 फीसदी
180 दिन से 210 दिन 3.50 फीसदी
211 दिन से लेकर 1 से कम3.75 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम4.00 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम4.25 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम 4.50 फीसदी
5 साल और 10 साल तक4.50 फीसदी

Two Wheeler Loan: ड्रीम बाइक खरीदने के लिए लेना चाहते हैं टू-व्हीलर लोन? तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ब्याज दरों में इतनी हुई है बढ़ोतरी

SBI ने एक साल से लेकर दो साल से कम की FD पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, यानी इसमें 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. दो साल से लेकर तीन साल से कम की FD पर बैंक अब 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जो कि पहले 3.6 फीसदी था. इसके अलावा, बैंक ने तीन साल से लेकर पांच साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर ब्याज दर 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है. सीनियर सिटीजन्स को रेगुलर रेट से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Sbi Fixed Deposits Fixed Deposit Rates In Sbi State Bank Of India