scorecardresearch

SBI Hikes MCLR : एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 0.15 % बढ़ाई ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
sbi

The e?-R is in the form of a digital token that represents legal tender and would offer "features of physical cash like trust, safety and settlement finality", according to the RBI.

SBI hikes MCLR : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लेना अब और महंगा हो गया है. बैंक ने मंगलवार को लेंडिंग रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.15 फीसदी तक की वृद्धि की है. इस बदलाव से अब SBI ग्राहकों को महंगे दर पर लोन मिलेगा. एसबीआई में नई दरें आज यानी 15 नवंबर 2022 से लागू हो गई है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है जो पहले 7.95 फीसदी पर था. एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय होती हैं.

बैंक ने MCLR में 0.15% तक का किया इजाफा

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 2 साल और 3 साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 8.25 और 8.35 फीसदी किया गया है. इससे पहले दो साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.15 और तीन साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.25 पर थी.

Advertisment
SBI hikes MCLR

एसबीआई ने एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को 0.15 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़त से दोनों अवधि की एमसीएलआर 7.75 फीसदी हो गई है. इस पहले समान अवधि की एमसीएलआर 7.60 पर थी. वहीं छह माह की एमसीएलआर को बैंक ने 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.05% कर दिया है जो 7.90 फीसदी पर थी. ओवर नाइट यानी एक दिन की एमसीएलआर में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG दिसंबर में होगी लॉन्च, 26 किमी/किलो से ज्यादा माइलेज की उम्मीद

बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा असर

कोई भी बैंक जब अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव करता है तो उसका सीधा असर संबंधित बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने पर संबंधित बैंक का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. एसबीआई ने आज विभिन्न अवधि की एमसीएलआर में वृद्धि की है. जिससे बैंक के लोन महंगे हो गए हैं.

(इनपुट : पीटीआई)

Loans State Bank Of India