/financial-express-hindi/media/post_banners/O20H3lQ1NtQUBJM134Ss.jpg)
एसबीआई की नई ब्याज दरें 15 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं.
SBI MCLR Hikes: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का लोन आज महंगा हो गया है. बैंक ने लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी की वृद्धि की है. इस बदलाव के बाद अब एसबीआई से ग्राहकों को महंगे दर पर लोन मिलेगा. एसबीआई की नई ब्याज दरें 15 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं. बैंक ने सभी टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय होती हैं.
बैंक ने सभी अवधि की MCLR में 0.05% की वृद्धि
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 साल और 3 साल टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट क्रमशः 8.65 और 8.75 कर दिया गया है. इससे पहले दो साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.60 और तीन साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.70 पर थी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/HhXolS5SRhfUybnTzETc.jpg)
एसबीआई ने एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को भी 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़त से दोनों अवधि की एमसीएलआर 8.15 फीसदी हो गई है. इस पहले एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर 8.10 पर थी. बैंक ने छह माह और एक साल की एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाया है. जिससे समान अवधि की एमसीएलआर क्रमशः 8.45 और 8.55 हो गई है. ओवर नाइट यानी एक दिन की एमसीएलआर में भी बैंक ने समान दर से बदलाव किया है.
ग्राहकों पर पड़ेगा असर
कोई भी बैंक जब अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव करता है तो उसका सीधा असर संबंधित बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने पर संबंधित बैंक का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. एसबीआई ने आज विभिन्न अवधि की एमसीएलआर में वृद्धि की है. जिससे बैंक के लोन महंगे हो गए हैं.