scorecardresearch

SBI Hikes MCLR: आज से एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 0.05% बढ़ाई ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दिया है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दिया है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sbi-hikes-loan

एसबीआई की नई ब्याज दरें 15 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं.

SBI MCLR Hikes: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का लोन आज महंगा हो गया है. बैंक ने लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी की वृद्धि की है. इस बदलाव के बाद अब एसबीआई से ग्राहकों को महंगे दर पर लोन मिलेगा. एसबीआई की नई ब्याज दरें 15 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं. बैंक ने सभी टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय होती हैं.

बैंक ने सभी अवधि की MCLR में 0.05% की वृद्धि

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 साल और 3 साल टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट क्रमशः 8.65 और 8.75 कर दिया गया है. इससे पहले दो साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.60 और तीन साल के टेन्योर की एमसीएलआर 8.70 पर थी.

Advertisment
SBI MCLR Hike
सभी अवधि की रिवाइज्ड MCLR (Source: sbi official website)

एसबीआई ने एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को भी 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़त से दोनों अवधि की एमसीएलआर 8.15 फीसदी हो गई है. इस पहले एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर 8.10 पर थी. बैंक ने छह माह और एक साल की एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाया है. जिससे समान अवधि की एमसीएलआर क्रमशः 8.45 और 8.55 हो गई है. ओवर नाइट यानी एक दिन की एमसीएलआर में भी बैंक ने समान दर से बदलाव किया है.

Also Read: PPF vs Equity: लॉन्ग टर्म में कौन है बेहतर? बढ़िया रिटर्न के लिए किस में लगाएं पैसे, समझिए पूरी डिटेल

ग्राहकों पर पड़ेगा असर

कोई भी बैंक जब अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव करता है तो उसका सीधा असर संबंधित बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने पर संबंधित बैंक का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. एसबीआई ने आज विभिन्न अवधि की एमसीएलआर में वृद्धि की है. जिससे बैंक के लोन महंगे हो गए हैं.

Sbi Lending Rate