/financial-express-hindi/media/post_banners/dVGinHmJn6uaQowsKGGJ.jpg)
The rate hike is about 33% across all SBI branches. Depending on the size of the locker and the city, a customer will be required to pay higher locker charges, which will range from Rs 500 to Rs 3,000.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QTnSo1JDhyjuu0baBKJD.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में लॉकर रखना महंगा होने वाला है. बैंक ने सेफ डिपॉजिट लॉकर (Safe Deposit Locker) के लिए किराए में बढ़ोत्तरी का एलान किया है. यह बढ़ोत्तरी 3000 रुपये तक की होगी और 31 मार्च 2020 से लागू होगी. यह जानकारी बैंक के एक सर्कुलर से मिली है. SBI में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये+ GST लगते हैं.
सर्कुलर में कहा गया है कि SBI स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज हर तरह के साइज वाले लॉकर के किराए को बढ़ा रहा है. इसके दायरे में मेट्रो सिटी, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद SBI सेफ डिपॉजिट लॉकर्स आएंगे. SBI में लॉकर के लिए पुराने और नए लागू होने वाले किराए की डिटेल इस तरह है...
/financial-express-hindi/media/post_attachments/k65BW04G4mYMZtENEIen.jpg)
SBI में लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्ज
SBI में स्मॉल और मीडियम साइज लॉकर खुलवाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये+GST है. वहीं लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये+GST है. SBI, सैलरी पैकेज अकाउंट्स के मामले में प्लेटिनम वेरिएंट अकाउंट पर लॉकर किराए में 25 फीसदी की छूट देता है. वहीं डायमंड वेरिएंट अकाउंट पर छूट 15 फीसदी है.
Post Office: इस सरकारी स्कीम में हर माह खाते में आएगा ब्याज, ज्वॉइंट अकाउंट है तो डबल फायदा