scorecardresearch

SBI Home Loan: रिकॉर्ड लो पर होम लोन की ब्याज दरें, 31 मार्च तक प्रॉसेसिंग फी 100% माफ

SBI Home Loan Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने खास आफर के तहत कस्टमर्स को होमलोन की ब्याज दर पर 70 बेसिस प्वॉइंट तक छूट देने का एलान किया है.

SBI Home Loan Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने खास आफर के तहत कस्टमर्स को होमलोन की ब्याज दर पर 70 बेसिस प्वॉइंट तक छूट देने का एलान किया है.

author-image
FE Online
New Update
SBI Home Loan Rate

SBI Home Loan Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने खास आफर के तहत कस्टमर्स को होमलोन की ब्याज दर पर 70 बेसिस प्वॉइंट तक छूट देने का एलान किया है.

SBI Home Loan Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने खास आफर के तहत कस्टमर्स को होमलोन की ब्याज दर पर 70 बेसिस प्वॉइंट तक छूट देने का एलान किया है. इस आफर के तहत होमलोन की ब्याज दरें 6.70 फीसदी से शुरू होंगी, जो अबतक का रिकॉर्ड लो है. ये आफर कस्टमर्स के सिबिल स्कोर (CIBIL score) और कर्ज की रकम पर बेस्ड होगा. वहीं एसबीआई ने 31 मार्च तक होम लोन पर प्रॉसेसिंग फी भी माफ कर दिया है. एसबीआई का कहना है कि जिन ग्राहकों की रीपेमेंट हिस्ट्री बेहतर है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

क्या है एसबीआई का आफर

  • जिन ग्राहकों का CIBIL स्कोर बेहतर होगा, उन्हें होमलोन पर 70 बेसिस प्वॉइंट तक की छूट मिलेगी.
  • ऐसे ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक लोन लेने पर ब्याज दर 6.70 फीसदी आफर किया जाएगा. वहीं, 75 लाख से 5 करोड़ रुपये तक लोन लेने पर उन्हें 6.75 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा.
  • अगर लोन लेने वाली महिला है तो उसे इस आफर के तहत 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. यह अतिरिक्त महिला दिवस को ध्यान में रखकर दी जा रही है.
  • हालांकि 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट के लिए उन्हें यह लोन डिजिटली YONO ऐप के जरिए अप्लाई करना होगा.
  • इस आफर के तहत 31 मार्च तक होमलोन पर प्रॉसेसिंग फी माफ रहेगी यानी प्रॉसेसिंग फी पर 100 फीसदी छूट मिलेगी.
Advertisment

बता दें कि एसबीआई होम फाइनेंस में मार्केट लीडर है. एसबीआई का मानना है कि ग्राहकों को समय समय पर इस तरह की राहत मिलनी चाहिए. इससे उनके होमलोन की ईएमआई कम होगी और घर खरीदने के लिए ग्राहकों का सेंटीमेंट भी मजबूत बनेगा. एसबीआई की DMD (रिटेल बिजनेस), सलोनी नारायण का कहना है कि ट्रांसपैरेंसी की वजह से हमारे कस्टमर्स का हमें लेकर भरोसा बढ़ रहा है. हम अपने कस्टमर्स को बेसट होम लोन आफर दे रहे हैं. यह हर किसी के लिए सुविधाजनक है.

होम लोन में मार्केट लीडर

भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. यह देश का सबसे बड़ा मोर्टगेज लेंडर भी है. बैंक के होम लोन पोर्टफोलियो ने 5 लाख करोड़ का माइलस्टोन भी पार कर लिया है. 31 दिसंबर 2020 तक, बैंक के पास d 35 लाख करोड़ से अधिक का डिपॉजिट बेस है और करीब 45 फीसदी के CASA रेश्यो के साथ 26 लाख करोड़ से ज्यादा का एडवांस है. एसबीआई ने होम लोन सेग्मेंट में 34 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी, जबकि आटो लोन सेग्मेंट में करीब 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.

Sbi Home Loan