/financial-express-hindi/media/post_banners/98GXHuhguLPQHR5oFASp.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Vvz4VO69Jsb0L5iuPUVV.jpg)
SBI (State Bank of India) में सेविंग्स अकाउंट की ही तरह करंट अकाउंट खुलवाने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करंट अकाउंट व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म्स, प्राइव व पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, HUFs/निर्दिष्ट एसोसिएशंस, सोसायटी, ट्रस्ट आदि खुलवा सकते हैं.
SBI में 8 तरह के सेविंग्स अकाउंट खुलते हैं. ये रेगुलर करंट अकाउंट, गोल्ड करंट अकाउंट, डायमंड अकाउंट, प्लेटिनम करंट अकाउंट, पावर पीओएस करंट अकाउंट, सुरभि करंट अकाउंट, पावर ज्योति करंट अकाउंट और पावर ज्योति Pul करंट अकाउंट हैं. इन सभी अकाउंट्स के अलग-अलग फीचर्स व प्रावधान हैं. आइए जानते हैं SBI में करंट अकाउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रॉसेस क्या है...
- https://www.onlinesbi.com/ पर जाकर 'अप्लाई फॉर SB/करंट अकाउंट' पर जाएं और करंट अकाउंट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां प्रॉसेस से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ 'स्टार्ट नाउ' का विकल्प भी दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर आगे तीन विकल्प होंगे- पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म और HUF.
- किसी एक विकल्प पर क्लिक करने पर उसके मुताबिक फॉर्म खुलेगा. इसके दो हिस्से हैं- कस्टमर इनफॉरमेशन शीट और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म.
- कस्टमर इनफॉरमेशन शीट भरने के बाद ही अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भर पाएंगे.
- जिस ब्रांच में आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उसका कोड, ब्रांच का नाम, पैन नंबर, जीएसटीएन, कॉन्टैक्ट नंबर आदि डिटेल्स भरकर 'सेव एंड कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आगे की प्रॉसेस करते जानी है.
- ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरकर जमा करें.
- पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आवेदक के बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) आएगा.
- ARN का इस्तेमाल कर भरा हुआ अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट करें.
- भरे हुए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, फोटो और मान्य KYC दस्तावेज लेकर चुनी हुई बैंक ब्रांच में जाएं.
ऑनलाइन प्रॉसेस के फायदे
- ग्राहक कहीं भी किसी भी वक्त करंट अकाउंट खलुवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- बैंक ब्रांच में खाता खुलवाने में लगने वाला वक्त घट जाता है क्योंकि आवेदक का डाटा पहले से सिस्टम में आ चुका होता है.
आज से HDFC का होम लोन सस्ता, 8.20% से शुरू होगी ब्याज दर; नए-पुराने दोनों ग्राहकों को फायदा
करंट अकाउंट पर नहीं मिलता ब्याज
करंट अकाउंट में जमा होने वाले पैसों पर ब्याज नहीं मिलता है. इस खाते से पैसे केवल चेक के जरिए ही निकाले जा सकते हैं. SBI में करंट अकाउंट के लिए तय मिनिमम मंथली बैलेंस इस तरह है...
SBI के सभी करंट अकाउंट्स के बारे में जानकारी
https://sbi.co.in/web/business/sme/current-accounts से ली जा सकती है.
करंट अकाउंट खोलने की प्रॉसेस के बारे में अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म https://corp.onlinesbi.com/cinbreg/caoguidelines.htm से प्राप्त किए जा सकते हैं. यहां 'स्टार्ट नाउ' में जाकर कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे.