scorecardresearch

SBI ने ब्याज दर बढ़ाई, BPLR में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, लेकिन MCLR में कोई बदलाव नहीं

SBI की लोन बुक में करीब 75% लोन MCLR, EBLR और ट्रेज़री बिल्स से लिंक्ड हैं. इसमें करीब 41% लोन MCLR आधारित हैं, जबकि 23% लोन EBLR के आधार पर दिए गए हैं.

SBI की लोन बुक में करीब 75% लोन MCLR, EBLR और ट्रेज़री बिल्स से लिंक्ड हैं. इसमें करीब 41% लोन MCLR आधारित हैं, जबकि 23% लोन EBLR के आधार पर दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI, State Bank of India, hikes, benchmark prime lending rate, BPLR, basis points, bps,

आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने लैंडिंग रेट्स में इजाफा करना शुरू कर दिया है.

देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी BPLR में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. इसकी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यानी अब एसबीआई से BPLR से लिंक रेट पर लोन लेने वालों को पहले के मुकाबले ज्यादा ईएमआई भरनी होगी. हालांकि स्टेट बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कोई बदलाव नहीं किया है. SBI की लोन बुक में करीब 75% लोन MCLR, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) और ट्रेज़री बिल्स से लिंक्ड हैं. इसमें भी 41% लोन MCLR आधारित हैं, जबकि 23% लोन की दरें EBLR के आधार पर तय की जाती हैं.

देश में पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के BPLR में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने के बाद बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी बीपीएलआर 12.75% से बढ़कर 13.45% हो गया है. इससे पहले बैंक ने पिछली बार जून में BPLR में बदलाव किया था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में लगातार इजाफा किया गया है, जिसके चलते देश के तमाम कॉमर्शियल बैंक भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

मोदी सरकार की 10 पॉपुलर योजनाएं, आम आदमी को सीधे मिला फायदा

डिपॉजिट पर भी बढ़ीं ब्याज दरें

Advertisment

लोन लेने वालों के लिए राहत की बात यह है कि एसबीआई ने सितंबर में MCLR में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. यह अब भी 7.35 से 8% के बीच बना हुआ है. एक साल का MCLR अभी 7.70% पर है. पिछले 5 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एसबीआई ने MCLR में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. एसबीआई ने अगस्त के महीने में भी MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी जून से अब तक रेपो रेट में कुल मिलाकर 140 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यह रुझान देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों के लेंडिंग रेट्स में देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से लोन लेने वालों की ईएमआई में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए FD पर मिलने वाली ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया है.

थोड़ा रिस्‍क लें तो मिल सकता है हाई रिटर्न, ग्रे मार्केट में शेयर का क्रेज, 230 रु पहुंचा भाव

15 स‍ितंबर से लागू हुईं नई दरें

एसबीआई ने ब्याज दरों में सभी बदलाव 15 सितंबर से लागू कर दिये हैं. इससे जुड़ी सारी जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. ज्यादा जानकारी या किसी तरह से स्पष्टीकरण के लिए कस्टमर बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. 

Banking Sector State Bank Of India Sbi Bank Loans Rbi