scorecardresearch

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर लगातार दूसरी बार SBI ने घटाई ब्याज दर, किस अवधि की एफडी पर अब कितना मिलेगा ब्याज?

Fixed Deposit Interest Rate: वरिष्ठ नागरिकों को ‘SBI We-Care’ योजना के तहत 5 से 10 साल की एफडी पर 7.30% ब्याज मिल रहा है, जिसमें सामान्य दर पर 0.50% अतिरिक्त प्रीमियम शामिल है.

Fixed Deposit Interest Rate: वरिष्ठ नागरिकों को ‘SBI We-Care’ योजना के तहत 5 से 10 साल की एफडी पर 7.30% ब्याज मिल रहा है, जिसमें सामान्य दर पर 0.50% अतिरिक्त प्रीमियम शामिल है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
sbi

नई दरें लागू होने के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर कितना रिटर्न मिल रहा है यहां चेक करें (Image: FE File)

SBI FD Rates:देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार दूसरी बार फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरें घटा दी है. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें घटाई गई हैं और यह कटौती सामान्य ग्राहकों के साथ वरिष्ठ नागरिकों पर भी लागू होगी. विभिन्न अवधि की एफडी पर नई दरें 16 मई, 2025 से लागू है. 

एफडी पर लगतार दूसरी बार कटौती के बाद बैंक में अब आम ग्राहकों को सालाना 3.30 से 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक सालाना 3.80 से 7.20 तक ब्याज दे रही है. नई दर लागू होने के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर कितना रिटर्न मिल रहा है यहां टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : SCSS Chart : 5 साल तक हर महीने खाते में आएंगे 20 हजार, पूरी जमा पूंजी भी रहेगी सेफ, चार्ट से समझें पूरा लेखा जोखा

किस अवधि की एफडी पर अब कितना मिलेगा ब्याज

एसबीआई ने 16 मई 2025 से एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों को कम रिटर्न मिलेगा. अब आम ग्राहकों को 7 से 45 दिनों की एफडी पर 3.30%, 1 साल से कम की एफडी पर अधिकतम 6.30% और 1 से 2 साल की एफडी पर 6.50% ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह 6.70% तक था. वहीं, 5 साल से 10 साल की एफडी पर अब आम लोगों को केवल 6.30% ब्याज मिलेगा.

एफडी पर आम लोगों के लिए ब्याज दर

सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज दर

टेन्योर

पुरानी ब्याज दर

नई दर 16 मई से लागू

पुरानी ब्याज दर

नई दर 16 मई से लागू

7 days to 45 days

3.50

3.30

4.00

3.80

46 days to 179 days

5.50

5.30

6.00

5.80

180 days to 210 days

6.25

6.05

6.75

6.55

211 days to less than 1 year

6.50

6.30

7.00

6.80

1 Year to less than 2 years

6.70

6.50

7.20

7.00

2 years to less than 3 years

6.90

6.70

7.40

7.20

3 years to less than 5 years

6.75

6.55

7.25

7.05

5 years and up to 10 years

6.50

6.30

7.50*

7.30*

दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों को ‘SBI We-Care’ योजना के तहत 5 से 10 साल की एफडी पर 7.30% ब्याज मिल रहा है, जिसमें सामान्य दर पर 0.50% अतिरिक्त प्रीमियम शामिल है. यह योजना सिर्फ 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए है और बैंक ने स्पष्ट किया है कि 80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर सिटिजन को भी अतिरिक्त ब्याज का फायदा पहले की तरह मिलता रहेगा.

क्यों घटाई गई ब्याज दरें?

एसबीआई की यह कटौती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की अप्रैल 2025 की मौद्रिक नीति के बाद की गई है, जिसमें रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया गया था. आरबीआई की यह कदम देश में लोन को सस्ता और आर्थिक गतिविधियों को गति देने के मकसद से उठाया गया था, लेकिन इसका असर जमा पर ब्याज दरों पर भी पड़ा है.

ये भी जानें

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम ‘अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti), जो 444 दिनों की है, पर ब्याज दर 16 मई 2025 से घटाकर 7.05% से 6.85% कर दी गई है.

एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) यानी एसबीआई के वरिष्ठ ग्राहक, जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है (सुपर सीनियर सिटिजन), उन्हें एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में सीनियर सिटिजन के मुकाबले भी 0.10% (10 बेसिस प्वाइंट) ज्यादा ब्याज मिलेगा. लेकिन यह अतिरिक्त ब्याज सिर्फ सामान्य फिक्स डिपॉजिट (FD) पर लागू होगा. यह लाभ रिकरिंग डिपॉजिट, ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट, टैक्स सेविंग स्कीम 2006, एमओडीएस, कैपगैन स्कीम और नॉन-कॉलेबल एफडी जैसी योजनाओं पर नहीं मिलेगा.

एसबीआई की ग्रीन रुपी एफडी खास 1111, 1777 और 2222 दिनों की अवधि के लिए होती है, और इस पर सामान्य कार्ड रेट से 0.10% कम ब्याज मिलता है.

Fixed Deposits Sbi SBI FD Rates