/financial-express-hindi/media/post_banners/TpT2YepZRMKAXdGCRJhf.jpg)
Annuity Deposit Scheme के तहत टर्म डिपॉजिट्स पर जिस दर से ब्याज मिलता है, वही इसमें भी मिलता है.
SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi: अगर आप कहीं एकमुश्त पैसे जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो SBI का Annuity Deposit Scheme पर विचार कर सकते हैं. एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को एक बार एकमुश्त राशि जमा करनी होती है, इसके बाद उसे यह राशि एक निर्धारित समय पर ईएमआई (मासिक किश्त) के रूप में मिलती है. जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बची राशि पर हर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर पर कैलकुलेट किया जाता है. इस समय जब अनिश्चितता का माहौल है तो ऐसे में यह बेहतर योजना है क्योंकि इस पर बचत खाते से अधिक दरों पर ब्याज मिलता है. योजना के तहत टर्म डिपॉजिट्स पर जिस दर से ब्याज मिलता है, वही इसमें भी मिलता है. इस योजना का हिस्सा कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है और एकल या संयुक्त तौर पर भी योजना के हिस्सा बन सकते हैं.
Annuity Deposit Scheme के फीचर्स
- योजना के तहत ग्राहक एक ही बार एकमुश्त राशि का भुगतान करना है और उसके बाद मासिक किश्त के रूप में मूलधन व ब्याज मिलता है.
- डिपॉजिट पीरियड- 36 महीना, 60 महीना, 54 महीना या 120 महीना.
- एसबीआई की सभी शाखाओं में उपलब्ध है.
- मिनिमम डिपॉजिट राशि- 25 हजार रुपये.
- मिनिमम एन्यूटी- 1 हजार रुपये.
- टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू. एसबीआई स्टॉफ और एसबीआई पेंशनर्स को 1 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
- वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज.
- एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा और अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं आता है तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी.
- एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड बजत खाते या चालू खाते में क्रेडिट किया जाएगा.
रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर है उलझन; ऐसे चुनें निवेश की बेस्ट स्कीम, रिटर्न की चिंता होगी खत्म
- नॉमिनेशन सुविधा उपलब्ध है.
- विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75% तक की राशि का ओवरड्राफ्ट /कर्ज मिल सकता है. लोन/ओवरड्राफ्ट लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा.
- यूनिवर्सल पासबुक इशू किया जाएगा.
- एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं.
- जमाकर्ता की मृत्यु की स्थिति में समय से पूर्व बंद करने की अनुमति है. इसके अलावा 15 लाख रुपये तक की जमाओं के लिए भी समय पूर्व भुगतान की अनुमति है.
- टर्म डिपॉजिट के मुताबिक इस योजना में प्री-मेच्योर पेनाल्टी लगती है.