/financial-express-hindi/media/post_banners/OF1FdbjMzBrkKjtwvXca.jpg)
The second-largest credit card issuer in India informed the bourses that it had successfully raised Rs 500 crore at 5.75% through NCDs that will mature in 2023.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4NoHx04fEi8VSzZVhf13.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को 7 तरह के डेबिट/ATM कार्ड जारी करता है. इन कार्ड्स में से क्लासिक डेबिट कार्ड से केवल भारत के अंदर ही कैश निकाला जा सकता है. अन्य सभी कार्ड से देश के साथ-साथ विदेश में भी कैश निकाला जा सकता है. SBI के हर डेबिट कार्ड के लिए ATM से प्रतिदिन की नकद निकासी सीमा अलग-अलग है. इंटरनेशनल कार्ड्स के मामले में भी प्रतिदिन की नकद निकासी सीमा अलग-अलग देशों के आधार पर अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं SBI के इन 7 डेबिट कार्ड और इनसे प्रतिदिन की कैश निकासी सीमा के बारे में…..
SBI क्लासिक डेबिट कार्ड
SBI क्लासिक डेबिट कार्ड देश के अंदर ही इस्तेमाल हो सकता है. इस कार्ड से ATM से डेली कैश निकासी की मैक्सिमम लिमिट 20000 रुपये है. वहीं मिनिमम लिमिट 100 रुपये है. कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है, वहीं सालाना मेंटीनेंस चार्ज 125 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर के अमेरिकी डॉलर डेली निकाले जा सकेंगे. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
sbiINTOUCH टैप एंड गो डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज नहीं है. कार्ड का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI में ऑनलाइन खुलवाएं बचत खाता, घर बैठे होगा काम; Step by Step प्रॉसेस
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल और SBI माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इन दोनों कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. विदेश में इन कार्ड्स से मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इन कार्ड्स का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है. ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है लेकिन माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर इश्युएंस चार्ज है, जो कि 250 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 50000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 50000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी निकाली जा सकेगी. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 1 लाख रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.