scorecardresearch

SBI Long Duration Fund: बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा चाहते हैं रिटर्न, इस स्कीम में लगाएं पैसे

एसबीआई म्यूचुअल फंड कल यानी सोमवार 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी. 21 दिसंबर को म्यूचुअल फंड यूनिट्स आवंटित की जाएगी.

एसबीआई म्यूचुअल फंड कल यानी सोमवार 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी. 21 दिसंबर को म्यूचुअल फंड यूनिट्स आवंटित की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
sbi mutual fund

फिक्स्ड इनकम में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड एक नई स्कीम लेकर आया है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा फायदा दे सकती है.

फिक्स्ड इनकम में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड एक नई स्कीम लेकर आया है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा फायदा दे सकती है. इसी शनिवार 10 दिसंबर को एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) लॉन्च की है. ये एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है. एसबीआई म्यूचुअल फंड की नई स्कीम मुख्य रूप से डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके लंबी अवधि में रेगुलर कैश फ्लो बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है.

हालांकि, इस बात का कोई गारंटी नहीं है कि एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में निवेश करने पर मकसद हासिल हो ही जाएगा. निवेशकों को इस बात पर गौर चाहिए कि बैंक के एफडी स्कीम के मामले में, 5 लाख रुपये तक की डिपॉजिट के सेफ्टी की गारंटी आरबीआई की डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी द्वारा दी जाती है.

Advertisment

Twitter Blue Relaunch : ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए फिर शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, सोमवार से री-लॉन्च होगी सर्विस, हर महीने देनी होगी इतनी रकम

बढ़िया रिटर्न देने वाले पोर्टफोलियो में करने होंगे निवेश

एसबीआई म्युचुअल फंड के डिप्टी एमडी और चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह ने बताया कि एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के जरिए मुख्य रूप से लंबी अवधि की गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की जाएगी. इस स्कीम में रीसेट के लिए 7 साल की मैकाले अवधि होगी. उन्होंने कहा कि निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले पोर्टफोलियो में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं, जहां फंड की अवधि उनके निवेश लक्ष्यों के अनुरूप हो.

एसबीआई म्युचुअल फंड के चीफ बिजनेस ऑफिसर ने कहा कि समान मैच्योरिटी पीरिएड वाले एफडी जैसे स्कीम में निवेश करने की तुलना में एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड इंडेक्सेशन बेनिफिट के कारण टैक्स एफिशिएंट रिटर्न की पेशकश करते हुए रिइनवेस्टमेंट रिस्क को कम करने में भी मदद करता है.

Budget 2023: PPF और 80C की लिमिट में हो सकता है भारी इजाफा, अगर वित्त मंत्री मान लें ये सिफारिश

एप्लिकेशन अमाउंट और फंड मैनेजर

एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 5,000 रुपये जरूरत होगी. उसके बाद 1 रुपये के गुणक में जरूरत पड़ेगी. फिक्स्ड इनकम के सीआईओे (CIO) राजीव राधाकृष्णन इस स्कीम के डेट वाले हिस्से के फंड मैनेजर होंगे. मोहित जैन ओवरसीज़ सिक्योरिटीज के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होंगे. स्कीम बेंचमार्क CRISIL Long Duration Fund AIII Index है.

कल से खुलेगी नई फंड ऑफर

न्यू फंड ऑफर (NFO) कल यानी सोमवार 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी. 21 दिसंबर 2022 को म्यूचुअल फंड यूनिट्स का आवंटन होगा.

जोखिम

एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में अपेक्षाकृत हाई इंटरेस्ट रेट जोखिम और मध्यम क्रेडिट जोखिम होगा.

Mutual Fund