scorecardresearch

SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड शेयर बाजार में कैसे और कहां लगा रहा है पैसा, लार्जकैप से मिडकैप की फुल लिस्‍ट

SBI AMC : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड न सिर्फ देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है, बल्कि कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एएमसी है. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को हर सेग्‍मेंट में स्‍कीम ऑफर करती है.

SBI AMC : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड न सिर्फ देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है, बल्कि कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एएमसी है. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को हर सेग्‍मेंट में स्‍कीम ऑफर करती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Mutual Fund Stock Portfolio, SBI Mutual Fund Top Buy List, SBI Mutual Fund Top Sell List

SBI MF Schemes : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम 25 साल से 30 साल पुरानी हैं और इनके रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है. (AI Generated)

SBI Mutual Fund Latest Stock Portfolio : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड न सिर्फ देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है, बल्कि कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एएमसी है. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को हर सेग्‍मेंट में स्‍कीम ऑफर करती है. फंड हाउस की कई इक्विटी स्‍कीम 25 साल से 30 साल पुरानी हैं और इनके रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है. इसकी एक वजह ये भी है कि म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम द्वारा इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए सही स्‍टॉक का चुनाव करना और समय समय पर बाजार के माहौल के अनुसार अपनी स्‍ट्रैटेजी में बदलाव लाना है.

ऐसे में एक सवाल मन में जरूर आएगा कि अभी जब बाजार हाई वोलेटिलिटी दिखा रहा है, एसबीआई म्‍यूचुअल फंड हाउस इक्विटी में किस तरीके से पैसा लगा रहा है, ताकि भविष्‍य में हाई रिटर्न जेनरेट किया जा सके. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड को अभी कौन से लार्जकैप, मिडकैप या स्‍मॉलकैप अच्‍छे लग रहे हैं, जिनमें खरीदारी की है. वहीं इन अलग अलग मार्केट कैप में कौन से शेयर महंगे या फंडामेंटली कमजोर लग रहे हैं. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने फ्रेश रिपोर्ट जारी की है. 

Advertisment

SBI MF : पोर्टफोलियो में टॉप एंट्री 

जिन नए शेयरों में फ्रेश बॉइंग की, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस
पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट
वाकहार्ड्ट (Wockhardt)

SBI MF : पोर्टफोलियो से टॉप एग्जिट 

जिन शेयरों को पोर्टफोलियो से पूरी तरह बाहर किया, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं.

जायडस वेलनेस 
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक
सीआईई ऑटोमोटिव 

SBI MF : पोर्टफोलियो में टॉप एडिशन 

पोर्टफोलियो में शामिल किए गए सबसे ज्‍यादा शेयरों में ये शामिल हैं. 

पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट
न्‍यूलैंड लैब्‍स 
एलएंडटी फूड्स 

SBI MF : पोर्टफोलियो से टॉप रिडक्‍शन 

सबसे ज्‍यादा बेचे गए शेयरों में ये शामिल हैं. 

बजाज फाइनेंस
आवास फाइनेंसर्स 
मारुति सुजुकी i

लार्जकैप : टॉप होल्डिंग 

HDFC बैंक  
ICICI बैंक
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 

मिडकैप : टॉप होल्डिंग 

टॉरेंट पावर
मुथूट फाइनेंस
पेज इंडस्‍ट्रीज 

स्‍मॉलकैप टॉप होल्डिंग 

कॉर्बोडियम यूनिवर्सल
ब्‍लू स्‍टार
KIMS

मिडकैप : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की स्‍ट्रैटेजी 

मिडकैप सेग्‍मेंट में पंजाब एंड सिंड बैंक के स्‍टॉक की फ्रेश एंट्री हुई है, जबकि मेट्रासे ब्रॉन्‍ड्स के शेयर पूरी तरह बेच दिए. 

मिडकैप टॉप एडिशन 

भारत फोर्ज               
सुंदरम फास्‍टेनर          
सम्‍वर्द्धन मदरसन           

मिडकैप टॉप रिडक्‍शन 

मुथूट फाइनेंस          
मैक्‍स हेल्‍थकेयर
सोना BLW प्रेसिशन 

स्‍मॉलकैप : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की स्‍ट्रैटेजी 

स्‍मॉलकैप सेग्‍मेंट में जिन नए शेयरों में खरीदारी की गई, उनमें ये शामिल हैं. 

पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट
न्‍यूलैंड लैब्‍स
एलएंडटी फूड्स 

स्‍मॉलकैप सेग्‍मेंट में जिन नए शेयरों को पूरी तरह पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया, उनमें ये शामिल हैं. 
    
SPARC
बालाजी एमींस
गुजरात अंबुजा एक्‍सपोर्ट 

स्‍मॉलकैप टॉप एडिशन 

TBO Tek               
रेस्‍टोरेंट ब्रॉन्‍ड           
हैपिएस्‍ट माइंड्स            

स्‍मॉलकैप टॉप रिडक्‍शन 

आवास फाइनेंसर्स 
व्‍हर्लपूल इंडिया 
करूर व्‍यासा बैंक 

(Note: Only Marketcap schemes are considered. | Source: ACE MF)

SBI Mutual Fund