scorecardresearch

SBI की 5 बेस्ट स्कीम: 10 साल में 9 गुना तक रिटर्न, 5 हजार मंथली जमा करने वालों को मिले 22.5 लाख

SBI म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते एक मुश्त निवेश करने वालों को यहां 9 गुना तक रिटर्न मिला है.

SBI म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते एक मुश्त निवेश करने वालों को यहां 9 गुना तक रिटर्न मिला है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI की 5 बेस्ट स्कीम: 10 साल में 9 गुना तक रिटर्न, 5 हजार मंथली जमा करने वालों को मिले 22.5 लाख

SBI म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए रिस्क प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए कई कटेगिरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. (reuters)

SBI Best Mutual Fund Scheme: बाजार में कई फंड हाउस हैं, जो म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इन्हीं में एक SBI म्यूचुअल फंड भी है जो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की म्यूचुअल फंड आर्म है. SBI म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए उनकी उम्र, रिस्क प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए कई कटेगिरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. चाहे लार्जकैप हो मिडकैप, स्मालकैप हो सेक्टोरल फंड, हर कटेगिरी में निवेशकों के लिए विकल्प है. यह देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में शामिल हैं, जिनकी कुछ स्कीम 20 साल या इससे भी पुरानी है. SBI म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते एक मुश्त निवेश करने वालों को यहां 9 गुना तक रिटर्न मिला है. इनमें SIP करने वाले भी मोटा फंड जुटाने में सफल रहे हैं. यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर हमने बेस्ट 5 स्कीम की जानकारी दी है.

SBI Small Cap Fund

10 साल का रिटर्न: 25% CAGR

SBI म्यूचुअल फंड की बीते 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम SBI Small Cap Fund है. इसने 10 साल में 25% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 9 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 22.5 लाख का फंड हो गया.

Advertisment

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 11,288 करोड़ था, जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.73 फीसदी था.

SBI Tech Opportunities Fund

10 साल का रिटर्न: 20% CAGR

SBI Tech Opportunities Fund ने 10 साल में 20% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 6.35 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 20 लाख का फंड हो गया.

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 2,313 करोड़ था, जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 2.23 फीसदी था.

SBI Magnum Midcap Fund

10 साल का रिटर्न: 20% CAGR

SBI Magnum Midcap Fund स्कीम भी निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई है. फंड ने 10 साल में 20% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 6.16 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 16.5 लाख का फंड हो गया.

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 6,859 करोड़ था, जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.94 फीसदी था.

SBI Focused Equity Fund

10 साल का रिटर्न: 18% CAGR

SBI Tech Opportunities Fund ने 10 साल में 18% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 5.28 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 15.5 लाख का फंड हो गया.

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 23,186 करोड़ था, जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.92 फीसदी था.

SBI Consumption Opportunities Fund

10 साल का रिटर्न: 17.87% CAGR

SBI म्यूचुअल फंड की 10 साल में टॉप रिटर्न देने के मामले में टॉप 5 में SBI Consumption Opportunities Fund भी शामिल है. इस ने 10 साल में 17.87% CAGR रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 5.18 लाख हो गया. वहीं जिन्होंने इस दौरान 5000 रुपये की मंथली SIP की, उनके पास 14 लाख का फंड हो गया.

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 892 करोड़ था, जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 2.44 फीसदी था.

(Source: Value Research)

Sbi Investment Portfolio Sbi Multicap Fund Equity Mutual Fund