scorecardresearch

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा पड़ी ठप, नहीं हो पा रहा ट्रांजेक्शन; ग्राहक परेशान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रही हैं. इसके चलते ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रही हैं. इसके चलते ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Ritika Singh
New Update
SBI, State Bank of Indiam SBI news

SBI's overall Capital Adequacy Ratio (CAR), as on March 31, 2020, stood at 13.06 per cent.

SBI online Banking services not working properly, customers are unable to do transactions

SBI Online Banking Services: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रही हैं. इसके चलते ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में यूजर्स SBI के ट्विटर पेज पर लगातार शिकायत कर रहे हैं. बदले में SBI उनको कह रहा है कि जल्द ही उसकी सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी.

Advertisment

SBI के ट्विटर पेज पर यूजर्स का कहना है कि 13 जून की सुबह से बैंक की सर्विसेज ठप हैं और उन्हें लेन-देन करने में दिक्कत आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि वे पेटीएम, यूपीआई, योनो एसबीआई ऐप, एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग आदि के जरिए ट्रांजेक्शन, अकाउंट बैलेंस चेक जैसी गतिविधि नहीं कर पा रहे हैं.

SBI online Banking services not working properly, customers are unable to do transactions

हालांकि SBI का कहना है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस दोबारा शुरू हो चुकी है लेकिन YONO SBI ऐप की सर्विस अभी भी डाउन है. बैंक अपने यूजर को ट्वीट्स के रिप्लाई में कह रहा ​है कि हमारी सेवाएं रखरखाव के अधीन हैं और शीघ्र ही फिर से शुरू होंगी. हालांकि कुछ यूजर्स को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने में अभी भी परेशानी हो रही है. ग्राहक एसबीआई से लगातार शिकायत कर रहे हैं और जल्द से जल्द सर्विस दोबारा शुरू करने की अपील कर रहे हैं.

Sbi State Bank Of India