/financial-express-hindi/media/post_banners/MHxRedb7leEr8ypAdzjz.jpg)
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3X5l6lcJOeWmQBYbDjsA.jpg)
SBI Fixed Deposit New Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है. आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के अगले ही दिन एसबीआई ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 46 दिन से 10 साल की अवधि में मेच्योर होने वाली FD की दरों में कटौती की गई है. अलग अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट से 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है. 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई ब्याज दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं. इसके पहले जनवरी 2020 और नवंबर 2019 में भी बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की थी. बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में पिछले दिनों लगातार कटौती किए जाने से एसबीआई समेत तमाम बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है.
2 करोड़ से कम तक की एफडी पर नए रेट
अवधि पुराने रेट नए रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 4.50% 4.50%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 5.50% 5.00%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 5.80% 5.50%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 5.80% 5.50%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.10% 6.00%
सीनियर सिटीजंस के लिए
अवधि पुराने रेट नए रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 5.00% 5.00%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 6.00% 5.50%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 6.30% 6.00%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 6.30% 6.00%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.60% 6.50%
अलग-अलग अवधि के लिए 50 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती
यहां 7 दिन से 45 दिन की अवधि पर किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. जबकि 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 50 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती की गई है. 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम तक की एफडी पर ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती हुई है. वहीं 1 साल से 10 साल तक की अलग अलग अवधि की एफडी पर दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की गई है. सीनियर सिटीजेंस के लिए भी इन्हीं अवधि पर दरें घटाई गई हैं.