scorecardresearch

SBI Vs PNB Vs BoB : लॉकर के लिए कौन कितना ले रहा चार्ज?

लोग अक्सर अपनी महंगी चीजों और महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का सहारा लेते हैं.

लोग अक्सर अपनी महंगी चीजों और महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का सहारा लेते हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
SBI safe deposit locker rent and charges, PNB locker rent, bank of baroda locker rent, punjab national bank locker, state bank of india locker rent

Representative Image

लोग अक्सर अपनी महंगी चीजों और महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का सहारा लेते हैं. सरकारी बैंकों से लेकर प्राइवेट बैंकों तक ग्राहकों को सेफ डिपॉजिट लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. हालांकि इसके बदले में वे ग्राहकों से किराया वसूलते हैं, जो कि सालाना होता है. इसके अलावा लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्ज भी होता है, जो लॉकर खुलवाने के वक्त लगता है. इस रिपोर्ट में हमने देश के तीन बड़े बैंकों- SBI, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के सेफ डिपॉजिट लॉकर किराए व रजिस्ट्रेशन चार्ज की डिटेल ली हैं. आइए देखते हैं कौन लॉकर सर्विस पर ग्राहक से कितना चार्ज ले रहा है...

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 31 मार्च 2020 से लॉकर का नया किराया लागू किया है, जो कि पहले के किराए से 3000 रुपये तक ज्यादा है. स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज हर तरह के साइज वाले लॉकर के किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी. इसके दायरे में मेट्रो सिटी, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद SBI सेफ डिपॉजिट लॉकर्स आएंगे. SBI में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये+ GST लगते हैं. SBI में लॉकर के लिए पुराने और नए लागू किराए की डिटेल इस तरह है…

Advertisment

SBI hikes SAFE DEPOSIT LOCKERS RENTAL CHARGES, will be effective from 31st march 2020 Image: SBI

रजिस्ट्रेशन चार्ज: SBI में स्मॉल और मीडियम साइज लॉकर खुलवाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये+GST है. वहीं लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये+GST है. SBI, सैलरी पैकेज अकाउंट्स के मामले में प्लेटिनम वेरिएंट अकाउंट पर लॉकर किराए में 25 फीसदी की छूट देता है. वहीं डायमंड वेरिएंट अकाउंट पर छूट 15 फीसदी है.

PNB

पंजाब नेशनल बैंक में साल में 15 बाहर लॉकर विजिट फ्री हैं. उसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज लगता है. बैंक में ​लॉकर सुविधा का मिनिमम पीरियड 1 साल है. एक साल के अंदर अगर कोई लॉकर सरेंडर करता है, तो उसे साल के बाकी बचे महीनों का किराया रिफंड कर दिया जाएगा. अगर कोई 5 साल के अंदर लॉकर सरेंडर करता है तो नॉर्मल लॉकर रेट काटकर बाकी का अमाउंट वापस कर दिया जाएगा. हालांकि जीएसटी रिफंड नहीं होगा. पंजाब नेशनल बैंक में सेफ डिपॉजिट लॉकर के लिए सालाना किराया इस तरह है-

SBI safe deposit locker rent and charges, PNB locker rent, bank of baroda locker rent, punjab national bank locker, state bank of india locker rent Image: PNB

PNB एडवांस्ड लॉकर किराए पर छूट भी देता है. स्टाफ के लिए यह छूट 75 फीसदी है. वहीं अन्य ग्राहकों के लिए लॉकर किराए में छूट अलग-अलग अवधि के हिसाब से इस तरह है-

  • 1 साल+ 6 माह और इससे ज्यादा: 2%
  • 2 साल: 5%
  • 3 साल: 10%
  • 4 साल: 15%
  • 5 साल: 20%

रजिस्ट्रेशन चार्ज: PNB में लॉकर के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 200 रुपये और शहरी व मेट्रो क्षेत्र में 500 रुपये है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साल में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज देना होगा. इस बैंक में GST के बिना मौजूदा लॉकर सर्विस चार्ज इस तरह हैं-

SBI safe deposit locker rent and charges, PNB locker rent, bank of baroda locker rent, punjab national bank locker, state bank of india locker rent Image: BoB

बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल का लॉकर किराया एडवांस में देने पर आम ग्राहक को 10 फीसदी छूट दे रहा है. वहीं प्रीमियम करंट अकाउंट और प्रीमियम करंट अकाउंट प्रिविलेज ग्राहकों द्वारा 3 साल या इससे ज्यादा वक्त का लॉकर किराया एडवांस में देने पर छूट 20 फीसदी है.

Sbi Punjab National Bank Bank Of Baroda