scorecardresearch

SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank: कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, 30 लाख कर्ज पर कितनी बनेगी EMI

Best Home Loan Rates: आइए जानते हैं कि इस समय आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा.

Best Home Loan Rates: आइए जानते हैं कि इस समय आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा.

author-image
एडिट
New Update
SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Vs PNB Vs kotak mahindra bank cheapest home loan lowest EMI all details

आइए जानते हैं कि इस समय आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा.

SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loan Rates: अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, और उसके लिए होम लोन का प्लान कर रहे हैं, तो आप ये सोच रहे होंगे कि आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा. हाल ही में एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने होम लोन पर ऑफर पेश किए हैं. एचडीएफसी ने भी होम लोन को सस्ता किया है. आइए जानते हैं कि इस समय आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा.

कहां कितनी होगी EMI ?

मान लीजिए कि आपको 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए चाहिए, तो इस तरह EMI देनी पड़ेगी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

मौजूदा ब्याज दर: 6.7 फीसदी

होम लोन: 30 लाख रुपये

टेन्योर: 20 साल

हर महीने EMI: 22,722 रुपये

कुल ब्याज: 24,53,239

कुल पेमेंट: 54,53,239

PNB हाउसिंग फाइनेंस

मौजूदा ब्याज दर: 7.35 फीसदी

होम लोन: 30 लाख रुपये

टेन्योर: 20 साल

हर महीने EMI: 23,893 रुपये

कुल ब्याज: 27,34,412

कुल पेमेंट: 57,34,412

HDFC

मौजूदा ब्याज दर: 6.70 फीसदी

होम लोन: 30 लाख रुपये

टेन्योर: 20 साल

हर महीने EMI: 22,722 रुपये

कुल ब्याज: 24,53,240

कुल पेमेंट: 54,53,240

ICICI बैंक

मौजूदा ब्याज दर: 6.70 फीसदी

होम लोन: 30 लाख रुपये

टेन्योर: 20 साल

हर महीने EMI: 22,722 रुपये

कुल ब्याज: 24,53,240

कुल पेमेंट: 54,53,240

कोटक महिंद्रा बैंक

मौजूदा ब्याज दर: 6.65 फीसदी

होम लोन: 30 लाख रुपये

टेन्योर: 20 साल

हर महीने EMI: 22,633 रुपये

कुल ब्याज: 24,31,898

कुल पेमेंट: 54,31,898

Advertisment

SIP Return: 5 साल में 3 लाख के हुए 11 लाख, एसआईपी करने से पहले जानें सबकुछ

कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें

घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग बैंक से कर्ज लेते हैं. बैंक किस दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे कि- आवेदक की उम्र, जेंडर, लोन की राशि, अवधि. इसके अलावा लोन के लिए ब्याज की दरें क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. जितना कम क्रेडिट स्कोर होगा, ब्याज दर उतना ही अधिक होता है. इसके अलावा लोन की दरें एलटीवी रेशियो (लोन टू प्रॉपर्टी वैल्यू रेशियो) पर भी निर्भर करती हैं.

(नोट: यहां होमलोन पर ब्याज दर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की वेबसाइट से लिए गए हैं. यह मौजूदा ब्याज दर हैं.)

Sbi Icici Bank Hdfc Bank Home Loan Pnb Housing Finance Kotak Mahindra Bank