scorecardresearch

SBI Vs HDFC bank Vs Post Office: घटती जमा दरों में FD पर कहां ज्यादा फायदा, जानें 1-5 साल तक के निवेश पर नफा-नुकसान

एक से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर करने पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और पोस्ट ऑफिस, कहां ज्यादा फायदा मिलेगा.

एक से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर करने पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और पोस्ट ऑफिस, कहां ज्यादा फायदा मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI Vs HDFC bank Vs Post Office: घटती जमा दरों में FD पर कहां ज्यादा फायदा, जानें 1-5 साल तक के निवेश पर नफा-नुकसान

एक से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर करने पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और पोस्ट ऑफिस, कहां ज्यादा फायदा मिलेगा.

SBI Vs HDFC Vs post office know fd rates where will you get maximum return on fixed deposit of one year to five year tenure एक से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर करने पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और पोस्ट ऑफिस, कहां ज्यादा फायदा मिलेगा.

देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा (FD) में निवेश किया जाता है. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना की वजह से गिरावट जारी है. ऐसे में एफडी एक सुरक्षित निवेश है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी होती है. SBI ने कुछ दिन पहले 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 7-45 दिन से लेकर 5-10 साल की अवधि तक 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं. इसमें 5 साल की टैक्ससेवर एफडी पर ब्याज दरें 5.90 फीसदी से घटकर 5.70 फीसदी हो गई है. वहीं, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में 1.4 फीसदी तक कटौती हुई है. ऐसे में जानते हैं कि एक से पांच साल की अवधि वाली एफडी पर करने पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और पोस्ट ऑफिस, कहां ज्यादा फायदा मिलेगा.

1 साल की FD

पोस्ट ऑफिस

रिटर्न: 5.5% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,27,500 रुपये

कुल ब्याज: 27,500 रुपये

SBI

रिटर्न: 5.7% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,28,500 रुपये

कुल ब्याज: 28,500 रुपये

HDFC Bank

रिटर्न: 6.15% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,30,750 रुपये

कुल ब्याज: 30,750 रुपये

2 साल की FD

पोस्ट ऑफिस

रिटर्न: 5.5% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,56,513 रुपये

कुल ब्याज: 56,513 रुपये

SBI

रिटर्न: 5.7% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,58,625 रुपये

कुल ब्याज: 58,625 रुपये

HDFC Bank

रिटर्न: 6.15% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,63,391 रुपये

कुल ब्याज: 63,391 रुपये

3 साल की FD

पोस्ट ऑफिस

रिटर्न: 5.5% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,87,121 रुपये

कुल ब्याज: 87,121 रुपये

SBI

रिटर्न: 5.7% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,90,466 रुपये

कुल ब्याज: 90,466 रुपये

HDFC Bank

रिटर्न: 6.25% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 5,99,731 रुपये

कुल ब्याज: 99,731 रुपये

Advertisment

35-40 की उम्र तक चूक गए! न हों परेशान, इन स्कीम में निवेश कर बन जाएंगे पेंशन के हकदार

5 साल की FD

पोस्ट ऑफिस

रिटर्न: 6.7% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 6,91,500 रुपये

कुल ब्याज: 1,91,500 रुपये

SBI

रिटर्न: 5.7% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 6,59,698 रुपये

कुल ब्याज: 1,59,698 रुपये

HDFC Bank

रिटर्न: 6.15% सालाना ब्याज

कुल जमा: 5 लाख

मेच्योरिटी पर रकम: 6,73,860 रुपये

कुल ब्याज: 1,73,860 रुपये

(नोट: FD's पर ब्याज दरों की जानकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से ली गई है.)

Hdfc Bank India Post State Bank Of India