scorecardresearch

SBI Vs PNB Vs HDFC बैंक Vs ICICI बैंक: कहां FD में ज्यादा है फायदा? चेक करें 5 लाख निवेश की मेच्योरिटी पर वैल्यू

देश के बड़े बैंकों की एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा.

देश के बड़े बैंकों की एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI Vs PNB Vs HDFC bank Vs ICICI bank know fd rates where you will get maximum return on investment of five lakh rupees

देश के बड़े बैंकों की एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा.

SBI Vs PNB Vs HDFC bank Vs ICICI bank know fd rates where you will get maximum return on investment of five lakh rupees देश के बड़े बैंकों की एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा.

बाजार में गिरावट जारी है. ऐसे में निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर है. सुरक्षित निवेश के लिए आप स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ओर ध्यान दे सकते हैं. स्मॉल सेविंग स्कीम्स में आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के साथ बैंक में एफडी (FD) में भी निवेश कर सकते हैं. ज्यादातर लोग उसी बैंक की एफडी में निवेश करते हैं, जहां उनका सेविंग्स अकाउंट होता है. लेकिन एफडी में निवेश करने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अलग-अलग बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि देश के बड़े बैंकों की एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा.

Advertisment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.00 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,69,113 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,69,113 रुपये

HDFC बैंक

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.30 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,78,635 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,78,635 रुपये

ICICI बैंक

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.40 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,81,833 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,81,833 रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.40 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,70,692 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,70,692 रुपये

मुद्रा योजना के नाम पर आ रहे हैं फेक मैसेज, रहें अलर्ट

बैंक ऑफ बड़ोदा (BOB)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.40 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,77,041 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,77,041 रुपये

इन बैंकों में 5 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि की तुलना करें तो सबसे ज्यादा ICICI बैंक में रिटर्न मिलता है. इन 5 बैंकों में मेच्योरिटी पर सबसे कम रिटर्न स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मिलेगा. इन दोनों में मेच्योरिटी पर कमाई हुई ब्याज के बीच अंतर 12,720 रुपये का है.

(इन बैंकों की ब्याज दरें सालाना आधार पर हैं और इनकी जानकारी बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.)‬

Punjab National Bank Sbi Icici Bank Hdfc Bank Bank Of Baroda