scorecardresearch

SBI WhatsApp Banking: वाट्सऐप पर पाएं एसबीआई की सेवाएं, ये आसान स्टेप्स करें फॉलो

SBI WhatsApp Banking: एसबीआई के खाताधारक आसान स्टेप्स में वाट्सऐप के जरिए कुछ जरूरी सर्विसेज हासिल कर सकते हैं.

SBI WhatsApp Banking: एसबीआई के खाताधारक आसान स्टेप्स में वाट्सऐप के जरिए कुछ जरूरी सर्विसेज हासिल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI WhatsApp Banking services know here how to avail and what sbi services available on whatspp

SBI के खाताधारक घर बैठे ही वाट्सऐप पर अपने खाते से जुड़ी कई सर्विसेज हासिल कर सकेंगे.

SBI WhatsApp Banking: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को आसान तरीके से बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए नई सेवा की शुरुआत किया है. अब बैंक के खाताधारक घर बैठे ही वाट्सऐप पर अपने खाते से जुड़ी कई सर्विसेज हासिल कर सकेंगे. बैंक ने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए इसके बारे में सूचित किया. एसबीआई ने ट्वीट किया कि अब आपका बैंक वाट्सऐप पर है. आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं.

कैसे उठाएं SBI WhatsApp की सर्विसेज का फायदा

Advertisment
  • एसबीआई के वाट्सऐप बैंकिंग के तहत सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को पहले रजिस्टर करना होगा.
  • इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREGखाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है. यहां यह ध्यान रखें कि यह एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.
  • अब इसके बाद अपने स्मार्टफोन में जिसमें वाट्सऐप चलाते हैं, उसमें +919022690226 को सेव करना होगा.

New IPO: SEBI ने 28 कंपनियों को दी 45 हजार करोड़ के IPO लाने की मंजूरी, जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका

  • सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें.
  • बैंक तीन विकल्प भेजेगा- एकाउंट बैंलेंस, मिनी स्टेटमेंट और वाट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर होने का. आप इनमें से अपनी जरूरत के मुताबिक विकल्प का चयन कर भेज दें और बैंक की तरफ से आपको जानकारी मुहैया कराई जाएगी या सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएगी.

Outstanding Tax Demand: रिटर्न प्रोसेसिंग के बाद आ रहा 'आउटस्टैंडिंग टैक्स डिमांड'? घबराने की बजाय ये स्टेप्स करें फॉलो

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एसेट्स, डिपॉजिट्स, ब्रांच, ग्राहक और कर्मियों के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके अलावा यह देश का सबसे बड़ा मार्गेज लेंडर है जिसने अब तक 30 लाख से अधिक भारतीय परिवारों को होम लोन मुहैया कराया है. 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो करीब 5.62 लाख करोड़ रुपये का है. दुनिया भर के बैंकों की बात करें तो फेसबुक और ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोअर एसबीआई के हैं.

Sbi Whatsapp