scorecardresearch

SBI Pension Slip on WhatsApp: एसबीआई की नई सर्विस, सीनियर सिटिजन्स को व्हाट्सऐप पर तुरंत मिलेगा पेंशन स्लिप, क्या है इसका तरीका?

SBI WhatsApp service: एसबीआई व्हाट्सऐप सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आप बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

SBI WhatsApp service: एसबीआई व्हाट्सऐप सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आप बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
sbi, banking

Khara said the bank hoped to further reduce bad loans, and keep the ratio below 1% going forward.

SBI WhatsApp Service: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सीनियर सिटीजन्स के लिए एक नई फैसिलिटी शुरू की है. इस नई फैसिलिटी के तहत अब वे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपनी पेंशन स्लिप (Pension Slip) प्राप्त कर सकते हैं. SBI ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "अब व्हाट्सएप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और आराम से परेशानी मुक्त सेवा का लाभ उठाएं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्हाट्सएप पर +91 9022690226 पर "Hi" भेजें."

Advertisment

Donald Trump Back On Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क के पोल के बाद बहाल हुआ अकाउंट

क्या है इसका तरीका

  • सबसे पहले आपको +91 9022690226 नंबर पर व्हाट्सऐप के ज़रिए Hi भेजना है. इसके बाद आपको बैंक से तीन विकल्पों के साथ एक मैसेज प्राप्त होगा- बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप.
  • आपको यहां पेंशन स्लिप पर टैप करना है और उस महीने का जिक्र करें जिसके लिए आप स्लिप चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको एक और मैसेज मिलेगा, "कृपया थोड़ी देर इंतजार करें, हम आपकी पेंशन डिटेल हासिल कर रहे हैं."

नई ऑल्टो K10 CNG लॉन्च, करीब 34 किमी/किलो के माइलेज का दावा, चेक करें कीमत और फीचर समेत तमाम जरूरी डिटेल

अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट भी कर सकते हैं चेक

आप व्हाट्सएप के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में अपने अकाउंट की शेष राशि और मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं. SBI व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से सर्विस का विकल्प चुनने के लिए, अकाउंट होल्डर को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए, अकाउंट होल्डर को 7208933148 पर 'WAREG' टेक्स्ट के बाद स्पेस के साथ अपना अकाउंट नंबर भेजना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि आपको SBI अकाउंट के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एसएमएस भेजना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपको अपने व्हाट्सएप नंबर पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से एक संदेश प्राप्त होगा. आप बस 90226 90226 पर 'Hi SBI' भेज सकते हैं या व्हाट्सएप संदेश का जवाब दे सकते हैं और निर्देशों का पालन करते हुए एसबीआई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आप व्हाट्सएप बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और डी-रजिस्टर जैसी सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.

Sbi State Bank Of India Whatsapp